45 हजार मिल रहे पपीते की खेती पर इस राज्य में, जानिए कैसे कर सकते है आवेदन और पूरी जानकारी। देश में लोग पारम्परिक खेती छोड़ कर बागवानी की तरफ किसान रुख कर रहे है. ऐसे में किसानों ने पिछले कुछ समय से मुनाफा पहुंचाने वाली फसलों की खेती की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है. पपीता भी उन्हीं फसलों में शामिल है. बिहार सरकार बागवानी के क्षेत्र में पपीता की खेती में अच्छी संभावना को देखते हुए अपने किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. इसके तहत किसानों को पपीते के बाग लगाने के लिए सरकार बंपर सब्सिडी दे रही है. आइये जानते है इसके बारे में.
इस राज्य में इतनी मिल रही सब्सिडी पपीते की खेती पर
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत
पपीता की खेती करने के लिए मिलेगा प्रति इकाई लागत (₹ 60,000 / हेक्टेयर ) का 75% अनुदान | योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन https://t.co/LtEu7qEQA9 पर आवेदन कर सकते है। @KumarSarvjeet6@SAgarwal_IAS@dralokghosh @Agribih @abhitwittt pic.twitter.com/OCdYBrlCsn— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) July 26, 2023
जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत पपीता की खेती के लिए किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. राज्य सरकार ने पपीता की खेती के लिए इकाई लागत 60,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तय की है. इस पर किसानों को 75 फीसदी यानी 45,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. पपीता की किसानों को एक हेक्टेयर में पपीता की खेती के लिए सिर्फ 15 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
ऐसे कर सकते है आवेदन

आपको बता दे की अगर आप बिहार के किसान हैं और पपीते की खेती के लिए इच्छुक हैं तो एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत पपीते की खेती पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के बारे में अन्य जानकारियों के लिए किसान नजदीकी उद्यान विभाग में संपर्क कर सकते हैं. यह सारी जानकारी के आधार पर आपको बता रहे है.
<p>The post 45 हजार मिल रहे पपीते की खेती पर इस राज्य में, जानिए कैसे कर सकते है आवेदन और पूरी जानकारी first appeared on Gramin Media.</p>