200MP क्या चीज है DSLR तक लाइन में नहीं लगेंगा इस 440MP कैमरे के आगे, अगर आ गया तो हो जायेंगा सबका किस्सा समाप्त. सैमसंग अपने दमदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है और इसके फ़ोन्स काफी पसंद भी किये जाते है और कंपनी के फोन कैमरा के भी चर्चे कम नहीं हैं. हैंडसेट निर्माता Galaxy S23 Ultra को 200MP कैमरा के साथ पेश करता है. यह तो हुई 200MP कैमरा की बात, अब कंपनी इससे भी पावरफुल कैमरा सेंसर मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ कोरियन कंपनी 440MP और 320MP कैमरा सेंसर्स लॉन्च कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो कैमरा सेंसर्स की दुनिया में बड़ा बदलाव आने की संभावना है. ऐसा दावा हम नहीं रिपोर्ट में किया गया है आइये जानते है.
यह भी पढ़े- Vivo और Oppo को आते ही अपने सैलाब में बहाकर ले जायेंगा Realme का जबराट 5G स्मार्टफोन, कैमरा भी है धासु
इनके द्वारा दावा किया गया
Unfortunately, it seems unlikely that these sensors will be seen in Samsung products. The GN6 sensor is highly likely to be used by manufacturers in the Greater China region, and the HP7 sensor was initially planned for the S25U but was canceled due to its excessively high cost. https://t.co/2LC2se9TqU
— Revegnus (@Tech_Reve) August 18, 2023
आपको बता दे की हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक दावा किया गया है. मशहूर टेक लीकर Revegnus ने पोस्ट किया कि सैमसंग चार कमाल के कैमरा सेंसर्स बनाने के काम पर लगी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपकमिंग इनोवेटिव कैमरा सेंसर्स के डेवलपमेंट को आगे बढ़ा रही है. इस लाइनअप में 440MP HU1 कैमरा, 320MP कैमरा, 0.7 माइक्रोन पिक्सल के साथ 200MP HP7 कैमरा और 1.6 माइक्रोन पिक्सल से लैस 50MP ISOCELL GN6 कैमरा पेश किए जा सकते हैं.
440MP कैमरा
जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में सैमसंग ऐसे कैमरे पेश कर सकती है, जो DSLR की टक्कर लेंगे. हालांकि, यह साफ नहीं है कि 440MP का कैमरा स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं. इनका इस्तेमाल फोन की बजाय ऑटोमोटिव या इंडस्ट्रियल सेक्टर में बेहतर एक्सपीरियंस के लिजा सकता है.

यह भी पढ़े- मात्र 52 हजार रु देकर लाये Tata की दमदार कार, 26 किलोमीटर की माइलेज और एक से बढ़कर एक फीचर्स भी है मौजूद
320MP कैमरा
इसके आगे लीकर ने कहा कि एक पावरफुल सैंसर सैमसंग फोन में किया जा सकता है. इसमें कपनी 320MP कैमरा सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है, जो मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट की सपोर्ट पर चल सकता है. इस तरह कंपनी खुद को 200MP कैमरा से आगे बढ़ेगी.
200MP H7 कैमरा
इसके आगे बताया गया की सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के 200MP HP2 कैमरा की तरह नया कैमरा HP7 प्रोफाइल में आ सकता है. बड़े पिक्सल से ज्यादा बेहतर और अच्छी इमेज क्वालिटी मिलती है. हालांकि, इस कैमरा की लागत ज्यादा होगी, इसलिए शायद इसका इस्तेमाल फोन में नहीं किया जाएगा.
50MP ISOCELL GN6 कैमरा
आपको बता दे की यह कैमरा सैमसंग के एक इंच कैमरा मार्केट में आ सकता है, जहां सोनी के IMX989 सेंसर की मौजूदगी है. इस कैमरा का इस्तेमाल सैमसंग की बजाय चाइनीज मैन्यूफैक्चरर कर सकत हैं. ऐसा जानकारी मिली है पर ग्रामीण मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करती है.
<p>The post 200MP क्या चीज है DSLR तक लाइन में नहीं लगेंगा इस 440MP कैमरे के आगे, अगर आ गया तो हो जायेंगा सबका किस्सा समाप्त first appeared on Gramin Media.</p>