20 रुपये में मिलता है यह USB LED लाइट, आकर में छोटा लेकिन तेज रोशनी देता है. आज का जमाना बहुत हाई टेक है अभी नए नए डिवाइस मार्केट में आ रहे है और काफी सस्ते में भी नए-नए डिवाइस मिल जाते हैं. ऐसे ही मार्केट में कई तरह के LED बल्ब भी आते हैं. एक LED बल्ब ऐसा भी आता है, जिसे आराम से USB पोर्ट पर कनेक्ट कर चलाया जा सकता है. इसकी कीमत भी कम होती है. ये USB LED बल्ब एक कमाल का प्रोडक्ट है. ये काफी मिनी साइज का होता है. इसकी साइज डेढ़ इंच तक होती है. इसे आराम से पॉकेट में रखा जा सकता है और कहीं भी लगाया जा सकता है. आइये इसके बारे में जानते है.
यह भी पढ़े- बस 6,999 रुपये में मिल रहा है ये ताबड़तोड़ स्मार्टफोन , जो अभी खरीदेगा वो खुद पर इतराएगा क्योकि है ही इसमें ऐसा
USB LED लाइट

USB प्लग डिजाइन होने की वजह से USB पोर्ट में कहीं भी लगाया जा सकता है. जैसे- मोबाइल पावर चार्जर, मोबाइल चार्जिंग हेड या कार USB पोर्ट आदि. अगर आपने कहीं कार को पार्क किया है तो अंधेरे में इससे आपको किसी भी काम को करने के लिए पर्याप्त रोशनी मिल जाएगी.
USB LED की कीमत
आपको बता दे की अमेजन पर T.H.L.S USB Night Light सर्च कर आप इसके 6 के पैक को 99 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी एक की कीमत करीब 17 रुपये आएगी. ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर इसके एक पीस की बिक्री 20 रुपये में की जाती है.
यह भी पढ़े- Jimny को दुःख देने तैयार हो रही Thar 5 Door, आते ही मचाएंगी मजबूत इंजन से उत्पाद
USB LED का उपयोग
ये एक मल्टीपर्पज बल्ब है. इसे लैपटॉप के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही नाइट लाइट, कॉरिडोर लाइट, इमरजेंसी लाइट और कैंपिंग लाइट के तौर पर भी काम में लाया जा सकता है. ये वाइट कलर की लाइट देता है और इसका पावर 1W होता है. अगर आप इसे एक साथ 2 या 3 बल्ब इस्तेमाल करें तो आपको काफी रोशनी मिल जाएगी. इस बल्ब की जानकारी काफी कम ही लोगों को होती है.
<p>The post 20 रुपये में मिलता है यह USB LED लाइट, आकर में छोटा लेकिन तेज रोशनी देता है first appeared on Gramin Media.</p>