TVS Electric Scooter: 20 किमी का सफर का खर्च मात्र 3 रु, और 20 हजार दे कर घर के सामने खड़ी करे TVS Electric Scooter, फीचर्स भी। पेट्रोल के बढ़ते दामों से परेशान होकर अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के विकल्प ने कुछ राहत जरूर दी है लेकिन उनकी कम रेंज और बार बार चार्जिंग करने और उसमें लगने वाले समय से भी लोग परेशान हैं. लेकिन यदि हम आपको कहें कि एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मौजूद है जिसकी रेंज भी बेहतर है और केवल 3 रुपये रोज के खर्च में आप इसको चला सकते हैं. इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको आसानी से फाइनेंस भी मिल जाएगा जिसकी किश्त भी कम आएगी.हम बात कर रहे हैं टीवीएस आई क्यूब की TVS iQube. तो आइये जानते है इसका पूरा गणित।
यह भी पढ़े- Tyre Rotation क्या होता है? जानते है आप ऐसा करने से होंगी पैसो की बचत, कितने किलोमीटर पर करना चाहिए जान लीजिये
TVS iQube को लेकर TVS ने किया यह दावा

आपको बता दे की कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट्स में ऑफर करती है और इसका बेस वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चलता है. जानकारी के मुताबिक कंपनी का दावा है कि यदि आपका दिन का रन 20 किलोमीटर का है तो इसमें आपका खर्च केवल 3 रुपये रोज के हिसाब से आएगा. वहीं आप इसको एक बार चार्ज कर करीब 5 दिनों तक चला सकते हैं. हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.
TVS iQube की कीमत, डाउनपेमेंट और EMI प्लान

आपको बता दे की टीवीएस आईक्यूब की कीमत 87,691 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है. यदि आप स्कूटर पर फाइनेंस करवाना चाहते हैं तो सभी बैंक व एनबीएफसी इस पर लोन सुविधा भी देते हैं. उदाहरण के लिए आप इसका बेस मॉडल लेते हैं और 20 हजार रुपये का डाउनपेमेंट और 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर 36 महीने का लोन लेने पर आपकी ईएमआई सिर्फ 2,153 रुपये प्रति माह की आएगी. यह उदहारण द्वारा आपको बताया गया है इसमें परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
TVS iQube का बेस वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी
TVS iQube के तीनो वेरिएंट में सबसे पहले बात करते है इस के बेस वेरिएंट स्टैंडर्ड में आपको 3.4 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलता है. इसको फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. स्कूटर में 5 इंच का टीएफटी इंस्टूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा. इसी के साथ फोन कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ड्राइव एनालॉग जैसे कई और फीचर्स भी आपको देखने को मिलेंगे. स्कूटर की हैडलाइट एलईडी दी गई है वहीं इसकी टेल लाइट भी एलईडी ही है. बेस वेरिएंट को आप तीन कलर ऑप्शंस में ले सकते हैं. अब आगे
TVS iQube का दूसरा वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी

यह भी पढ़े- पेट्रोल को सुंघावो और घुमाओ, ऐसा माइलेज और आकार में भी Alto K10 से बड़ी, घर भी ला सकते है मात्र 2 लाख में इस कार को
अब करे इस वेरिएंट की बात तो टीवीएस आईक्यूब के एस वेरिएंट में भी वही मोटर दी जाती है जो बेस वेरिएंट में आती है. हालांकि इसमें फीचर्स काफी जोड़ दिए गए हैं. इस वेरिएंट में आपको 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जो 5 वे जॉयस्टीक के साथ आता है. इसकी मदद से आप म्यूजिक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन, नेविगेशन, स्कूटर हेल्थ जैसे कई फंक्शंस को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. वहीं ये चार कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.
TVS iQube का TOP वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी
आपको बता दे की टीवीएस आईक्यूब के टॉप वेरिएंट में आपको बड़ा बैटरी पैक देखने को मिलता है. इस स्कूटर में 5.1 किलोवॉट का बैटरी पैक है जो इसे 140 किलोमीटर की रेंज देता है. स्कूटर में 7 इंच का टीएफटी स्क्रीन दिया गया है और एस वेरिएंट की तरह ही इसमें जॉयस्टिक दी गई है. स्कूटर में आपको वॉइस असिस्ट, एलेक्सा स्किल सेट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. वहीं स्कूटर के सीट के नीचे दिया गया स्टोरेज स्पे 32 लीटर का है जिसमें आप अपनी दो हैलमेट आसानी से स्टोर कर सकते हैं.
Disclaimer: यह आपको जानकारी और रिपोर्ट के आधार पर बता रहे है अधिक जानकारी के लिए आप इनके अधिकृत डीलर से पर संपर्क करे, इस राशि में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इसकी पुस्टि हम नहीं करते है.
<p>The post 20 किमी का सफर का खर्च मात्र 3 रु, और 20 हजार दे कर घर के सामने खड़ी करे TVS Electric Scooter, फीचर्स भी first appeared on Gramin Media.</p>