0 डाउन पेमेंट दे कर घर ले आये पेट्रोल सूंघ के चलने वाली Maruti Suzuki की कार, माइलेज के साथ फीचर्स भी है झमाझम. अभी हर कोई कार लेना चाहता है पर लेने के मन में पहला खयाल बजट का आता है. फिर भविष्य में कार पर होने वाला खर्च भी. लेकिन हमने आपके लिए जिस कार को चुना है उसे आप बिना किसी डाउनपेमेंट के आसान किस्तों में खरीद सकते हैं. कंपनी उसे बाइक वालों की कार के रूप में भी प्रोमोट कर रही है. कंपनी समझती है कि बाइक चलाने वालों की सबसे बड़ी चिंता गाड़ी की माइलेज होती है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसके बारे में कहा जाता है कि यह गाड़ी पेट्रोल सूंघकर चलती है. यह देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है. इसमें 1000 सीसी का इंजन है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह बजट कार होने की वजह से छोटी होगी तो आप पूरी तरह गलत है. यह कार एंट्री लेवल हैचबैक की शहजादी रही ऑल्टो से काफी बड़ी है. इसमें पांच लोग बड़े आराम से सफर कर सकते हैं. दरअसल, हम जिस कार की बात रह हे हैं इसका नाम Maruti Suzuki Celerio है आइये जानते है इसके बारे में.
यह भी पढ़े- Alto K10 से भी सस्ती है 22 का माइलेज देने वाली यह SUV, दमदार फीचर्स ऐसे की ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे किसी में
Maruti Suzuki Celerio की कीमत, डाउन पेमेंट और EMI का प्लान

सिलेरियो की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो ये 5.37 लाख से 7.14 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है. यदि आप इसका बेस मॉडल खरीदते हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत 5,90,316 रुपये बैठेगी. यदि आप 8 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए इस राशि पर कार लोन लेते हैं तो इसकी महीने की किस्त 9,201 रुपये आएगी. इस लोन राशि पर आप इंट्रेस्ट के तौर पर 1,82,551 रुपये चुकाएंगे और कुल राशि 7 साल में 7,72,867 रुपये होगी. सिलेरियो पर लगभग सभी बैंक और एनबीएफीसी फाइनेंस कर रहे हैं. हालांकि लोन आपके क्रेडिट स्कोर और फाइनेंशियल कंडीशन को देखने के बाद बैंक अपनी शर्तो पर ही देते हैं.
Maruti Suzuki Celerio का माइलेज भी है जबरदस्त

आपको बता दे की सिलेरियो का इंजन पेट्रोल पर 67 बीएचपी की पावर जनरेट करता है, वहीं इसका मैक्सिमम टॉर्क 89 एनएम का है. कार आपको 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलती है. कार पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा माइलेज देती है. वहीं इसके सीएनजी वेरिऐंट की बात की जाए तो ये 36 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देता है. हालांकि सीएनजी पर कार की पावर कुछ कम हो जाती है और ये 56 बीएचपी जनरेट करती है और इसका मैक्सिमम टॉर्क 82 एनएम का आता है.
यह भी पढ़े- Punch को भी बौना साबित कर देंगी Mahindra की आने वाली SUV, मजेदार लुक और पावरफुल पावरट्रेन से करेंगी दिलो पर राज
Maruti Suzuki Celerio में मौजूद है ताबड़तोड़ फीचर्स

कार के फीचर्स की बात करें तो 7 इंच का टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, पैसिव कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी जैसी सुविधाएं शामिल हैं. सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल रहे हैं.
Disclaimer: यह आपको जानकारी और रिपोर्ट के आधार पर बता रहे है अधिक जानकारी के लिए आप इनके अधिकृत डीलर से पर संपर्क करे, इस राशि में और बैंक ब्याज दरों में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इसकी पुस्टि ग्रामीण मीडिया नहीं करता है.
<p>The post 0 डाउन पेमेंट दे कर घर ले आये पेट्रोल सूंघ के चलने वाली Maruti Suzuki की कार, माइलेज के साथ फीचर्स भी है झमाझम first appeared on Gramin Media.</p>