सपना चौधरी को फेल करते है इस डांसर के लटके झटके, डांस और अदाए ऐसे की लोग हो जाते है कायल। आये दिन हरियाणा में नए नए डांसर के डांस देखने को मिल रहे है ऐसे में मुस्कान बेबी भी कहर मचाते नजर आ रही है हरियाणवी इंडस्ट्री में नाम रोशन करने वाली सपना चौधरी के अलावा अब कई डांसर और सिंगर ऐसी हैं, जो लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रही हैं। हरियाणवी जगत में अब कई डांसर ऐसी हैं जो कुंवारे लड़कों और बूढ़ों के दिलों में रुतबा कर रही हैं। इसमें एक से बढ़कर एक क्वीन लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। देखिए वीडियो।
यह भी पढ़े- 4 लाख में 12 लाख की Scorpio जैसी कार, Maruti की इस कार को कहते है Mini Scorpio, लग्जरी फीचर्स के साथ है बहुत कुछ
मुस्कान बेबी का डांस
यह भी पढ़े- Swift खरीदने से पहले एक नजर Hyundai Grand i10 के दमदार फीचर्स पर भी डाल ले, तड़तडाले फीचर्स देख…
क्या कहते है डांस को लेकर लोग
इस वीडियो में मुस्कान बेबी कहर बरपाती नजर आ रही है। मुस्कान बेबी ने टाइट सूट और गले में दुपट्टा डाल गदर मचा रही हैं, जो हर किसी के दिल पर तबाही मचाती दिख रही हैं। मंच पर पीछे बैठी भीड़ मुस्कान बेबी के डांस पर तालियां बजाने को मजबूर हैं, जो हर किसी पर राज कर रही हैं। आप देख सकते हैं कि मंच के सामने खड़ी लोगों की भीड़ कैमरे में कैद करने की होड़ लगी हुई है। इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं, जहां लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
<p>The post सपना चौधरी को फेल करते है इस डांसर के लटके झटके, डांस और अदाए ऐसे की लोग हो जाते है कायल first appeared on Gramin Media.</p>