रिमझिम बरसात का आनंद लेने झटपट बनाये पोहे से बना पकोड़ा, ऐसे बनाएंगे तो मजा आ जायेंगा। बरसात में बरसती बारिश की बूंदो के बिच अक्सर लोग पकोड़े बनाने का सोचते है पर पकोड़े कई वैराइटीज के होते हैं, पोहा पकोड़ा भी उनमें से ही एक है जो काफी टेस्टी और आसानी से तैयार होने वाली डिश है. पोहा पकोड़ा ब्रेकफास्ट में या फिर दिन में स्नैक्स के तौर पर बनाकर खाया जा सकता है. पोहा पकोड़ा काफी कम वक्त में ही तैयार किए जा सकते हैं. आप अगर चटपटा खाने के शौकीन हैं तो पोहा पकोड़े की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. आइये
यह भी पढ़े- बाजार में पुरे दमखम के साथ आ रहा Redmi 12, दमदार स्पेसिफिकेशन और DSLR जैसे कैमरे से लुटेंगा महफ़िल
पोहा पकोड़ा बनाने के लिए आवशयक चीजे

सबसे पहले इसे बनाने के लिए आवशयक चीजों के बारे में आपको बताते है पोहा – सवा कप, उबल आलू मसले – 1/2 कप, हरी मिर्च कटी – 1 टी स्पून, हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून, जीरा – 1/2 टी स्पून, लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून, चीनी – 1/2 टी स्पून, नींबू रस – 1 टी स्पून, तेल – तलने के लिए, नमक – स्वादानुसार
झटपट पोहा पकोड़ा बनाने का तरीका
अब आपको बताते है इसको बनाने का तरीका स्वाद से भरे हुए पोहा पकोड़ा बनाने के लिए सबसे पहले पोहा साफ करें और उसे पानी से अच्छी तरह से धोएं. इसके बाद 10 मिनट के लिए पोहे गला दें. तय समय के बाद एक गहरे तले वाला बर्तन लें और उसमें भिगोए पोहे डालें. इसके बाद आलू को उबालें और उनके छिलके उतारकर मैश करें और पोहे में डाल दें. इसके बाद दोनों चीजों को अच्ची तरह से मैश करें. अब इस मिश्रण में हरा धनिया, हरी मिर्च, जीरा, लाल मिर्च पाउडर , चीनी, नींबू का रस और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स करें.
कड़ाही में करे इसे फ़्राय

यह भी पढ़े- लड़कियों को मोहित कर देंगा गुलाबी रंग में iPhone 15, देखते ही कहेंगी वाह क्या चीज बनाई है
आगे अब एक कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो तैयार मिश्रण को हाथों लेकर पकोड़े बनाकर कड़ाही में डालें. कड़ाही की क्षमता के मुताबिक पकोड़े डालने के बाद उन्हें पलटते हुए तब तक तलें जब तक कि दोनों ओर से सुनहरे भूरे न हो जाएं. इसके बाद पकोड़े एक प्लेट में उतार लें. इसी तरह सारे मिश्रण से क्रिस्पी पोहा पकोड़े तैयार कर लें. इसे हरी चटनी या टमाटर सॉस के साथ सर्व करें. और आनंद ले.
<p>The post रिमझिम बरसात का आनंद लेने झटपट बनाये पोहे से बना पकोड़ा, ऐसे बनाएंगे तो मजा आ जायेंगा first appeared on Gramin Media.</p>