Nissan Magniten: यह 6 लाख की कार नहीं हाहाकार है, ढूंढने से न मिलने वाला माइलेज के साथ मौजूद है एक से बढ़कर एक फीचर्स भी है मौजूद कार खरीदना कर किसी की चाह रहती है और लेकिन हर कोई नहीं खरीद पाता, अब तक उसका सबसे बड़ा कारण था इन कारों की कीमत. कई बार इसे टालना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब हम आपके लिए ऑल्टो के 10 (Alto K 10) से भी सस्ती एसयूवी का विकल्प लेकर आए हैं. ये माइलेज में भी बेहतर है और इसकी परफॉर्मेंस की तो लोग कसमें खाते हैं. यहां पर हम बात कर रहे हैं निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) की. अब आप ये सुन कर जरूर चौंक गए होंगे कि मैग्नाइट क्या ऑल्टो से भी सस्ती है. तो ये बात बिल्कुल सही है. निसान मैग्नाइट का बेस मॉडल करीब 6 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आता है. वहीं ऑल्टो के 10 के सीएनजी वेरिएंट की बात की जाए तो ये 7 लाख रुपये से भी ज्यादा का है. तो आइये जानते है इसके बारे में.
यह भी पढ़े- समूचे ऑटोसेक्टर को दहलाने वापस आ रही Alto 800, शानदार लुक के साथ पलट के रख देंगी सारा गेम, फीचर्स भी..
Nissan Magnite मौजूद है बेहतरीन फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो मैग्नाइट में आपको फीचर्स भी काफी शानदार मिलते हैं. इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 2 एयरबैग, वॉशर के साथ रियर डीफॉगर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओवीआरएम, एबीएस, ईबीड और रियर व फ्रंट पावर विंडो जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं.
Nissan Magnite की सेफ्टी और वैरिएंट

आपको बता दे की सुरक्षा की जानकारी तो निसान मैग्नाइट को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिलती है. हालांकि मैग्नाइट एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है लेकिन ये एक फुल साइज एसयूवी की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा करती है. कार में भरपूर स्पेस के साथ ही हर तरह के फीचर्स भी मिलते हैं. निसान मैग्लाइट को बीएस 6 फेज 2 में अपडेट करने के बाद इसी साल अप्रैल में कंपनी ने फिर लॉन्च किया था. इसमें आपको 4 वेरिएंट्स और दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. वहीं आपक इसको 8 कलर ऑप्शंस में से चुन सकते हैं. हालांकि इसके बेस मॉडल में केवल 3 ही कलर के ऑप्शंस आपको मिलेंगे.
यह भी पढ़े- Punch और Exter को पटक देंगी आते ही Suzuki की Hustler, शानदार फीचर्स और कड़क माइलेज भी मिलेंगा देखने को
Nissan Magnite का पावरफुल इंजन और माइलेज

इंजन का देखा जाये तो मैग्नाइट में आपको 1.0 लीटर नैचुरती एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरा इंजन ऑप्शन भी 1.0 लीटर का है लेकिन ये टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन है. कार आपको मैनुअल और सीवीटी दोनों तरह के गियरबॉक्स में ऑफर की जाती है. वहीं इसके माइलेज की बात की जाए तो ये 22 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज देती है.
<p>The post यह 6 लाख की कार नहीं हाहाकार है, ढूंढने से न मिलने वाला माइलेज के साथ मौजूद है एक से बढ़कर एक फीचर्स भी है मौजूद first appeared on Gramin Media.</p>