यह है 29 हज़ार रुपये की एक स्ट्राबेरी, खरीदने के पहले एक नहीं सौ बार सोचेंगे लोग, कीमत सुनकर हो जाती है हालत पतली. आपने आज तक बहुत से महंगे महंगे फलो के बारे में सुना होंगा और तो फलों और सब्ज़ियों की बात करें तो कुछ फल होते हैं, जो हर सीज़न में महंगे रहते हैं लेकिन कुछ की कीमत सीज़न के मुताबिक घटती और बढ़ती रहती है. हालांकि कुछ ऐसे भी फल होते हैं, जिनकी कीमत उनकी खासियत की वजह से हज़ारों और लाखों में चली जाती है. चलिए आपको एक ऐसी स्ट्रॉबेरी की खास प्रजाति के बारे में बताते हैं, जिसका एक फल 29 हज़ार रुपये में हंसते-खेलते बिक जाता है. आइये आपको बताते है.
यह भी पढ़े- 2 लाख में Creta से बनाइये दबदबा, घर लाते ही शुरू हो जायेंगा क्षेत्र में भौकाल, सेफ्टी फीचर्स भी है एक से बढ़कर एक
सबसे महँगी स्ट्राबेरी को इस नाम से जाना जाता है

आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक इस बिजिन हाइम नाम की इस स्ट्रॉबेरी को जापानी किसान मिकियो ओकुदा ने विकसित किया था. वो 45 साल तक सिर्फ स्ट्रॉबेरीज़ ही उगाते रहे. 15 साल तक रिसर्च और कोशिश करने के बाद उन्होंने बिजिन हाइम नाम की ये प्रजाति विकसित की. ये दुनिया की सबसे महंगी स्ट्रॉबेरी है. इसका सबसे बड़ा फल 100 ग्राम का हो सकता है, जो किसी टेनिस बॉल जितना होगा. आमतौर पर बड़ी स्ट्रॉबेरी कम मीठी होती है, लेकिन बिजिन हाइम के साथ ऐसा नहीं है. उसके फ्लेवर पर कोई असर नहीं होता है और ये गुलाबों की तरह खुशबू रखती है.
यह भी पढ़े- किसी ज़माने में सड़को की जान हुआ करती थी यह हैचबैक कार, 25 के तगड़े माइलेज से था राज, वापस आ रही धासु अंदाज में
यह है इस स्ट्राबेरी की खासियत

खासियत की बात करे तो इस खास स्ट्रॉबेरी का खूबसूरत लाल रंग और चमकदार टेक्स्चर देखकर इसे खाने का जी करता है. न तो ये ज्यादा नरम और न ही ज्यादा कड़ी होती है. इसमें एसिड कम और मिठास ज्यादा होती है. इसे मिकियो ओकुदा जाड़े के मौसम में ग्रीनहाउस में उगाते हैं. ये धीरे-धीरे पकती है. उन्होंने 15 क्रॉस ब्रीडिंग कराने के बाद ये खास किस्म तैयार की. एक नीलामी के दौरान इस प्रजाति की एक स्ट्रॉबेरी 350 यूएस डॉलर यानि 29 हज़ार रुपये में बिकी थी.
<p>The post यह है 29 हज़ार रुपये की एक स्ट्राबेरी, खरीदने के पहले एक नहीं सौ बार सोचेंगे लोग, कीमत सुनकर हो जाती है हालत पतली first appeared on Gramin Media.</p>