यह कम्पनी लेकर आ रही अपना Electric Pickup Truck, 96 Kmph की स्पीड के साथ होंगी 804 KM की रेंज. बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों से आज कल ग्राहक इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रुख कर रहे है. हैरत की बात है की इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक ट्रक के बारे में तो हम सब पढ़ते सुनते ही रहते हैं. कई कंपनियां लगातार इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रोडक्शन में भी लगी हैं. लेकिन अब दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Electric Pickup Truck लाने जा रही है जो ट्रेंडी तो होगा ही, साथ में ये ईवी के बाजार को पूरी तरह से बदल कर रख देगा. लेकिन अब इसका प्रोडक्शन मॉडल पूरी तरह से तैयार है और इसकी तस्वीरें भी सामने आई गई हैं. यहां पर हम बात कर रहे हैं टेस्ला की. टेस्ला अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के पोर्टफोलियो में अब एक शानदार गाड़ी को जोड़ने जा रही है. ये होगा Tesla Cybertruck Electric Pickup Truck जिसका अब जल्द ही प्रोडक्शन शुरू होने जा रहा है.आइये जानते है इसके बारे में.
यह भी पढ़े- Wagon R को भूल जाइये इसी कीमत में घर लाये यह दमदार 7-सीटर कार, दमदार माइलेज और सेफ्टी फीचर्स से भरी पड़ी है यह
Tesla Cybertruck Electric Pickup Truck को लेकर दावा

बता दे की टेस्ला का दावा है कि कंपनी इस Cybertruck की पहली डिलीवरी 2023 के अंत तक कर देगी. वहीं इसका मास प्रोडक्शन 2024 से शुरू कर दिया जाएगा. कंपनी ने इसकी पहली यूनिट तैयार कर ली है. माना जा रहा है कि कंपनी का ये प्रोडक्शन मॉडल बिल्कुल वैसा ही होगा जैसा प्रोटोटाइप दिखाया गया था. यूनिक डिजाइन में आने वाला Tesla Cybertruck कई शानदार फ्यूचरिस्टिक फीचर्स से लैस होगा. साथ ही इसकी रेंज और स्पीड पर भी कंपनी ने काफी काम किया है. इसको आप 4 वेरिएंट्स में ले सकेंगे. जिसमें सिंगल मोटर, डबल मोटर और ट्रिपल मोटर का विकल्प होगा. कंपनी ने इन वेरिएंट्स को मॉडल एस, मॉडल 3, मॉडल एक्स और मॉडल वाई का नाम दिया है. कंपनी ने साइबर ट्रक की बुकिंग भी लेनी शुरू कर दी है लेकिन ये फिलहाल अमेरिका तक ही सीमित है. हालांकि कंपनी ने इसके लॉन्च, कीमत या स्पेसिफिकेशंस की फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी है.
Tesla Cybertruck की सिंगल मोटर से रेंज
रिपोर्ट के मुताबिक Tesla Cybertruck को कंपनी तीन मोटर ऑप्शंस के साथ ऑफर करेगी. इसमें सिंगल, डुअल और ट्राई मोटर पैक शामिल होगा. सिंगल मोटर पैक की बात की जाए तो ये रियर व्हील ड्राइव होगा और सिंगल चार्ज पर ये 402 किलोमीटर की रेंज देगा. वहीं ये केवल 6.5 सेकेंड में 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ने में सक्षम होगा.
Tesla Cybertruck डुअल मोटर से रेंज

डुअल मोटर के साथ आने वाले साइबर ट्रक की रेंज 482 किलोमीटर की होगी. ये ऑल व्हील ड्राइव होगा. इसी के साथ ये सिर्फ 4.5 सेकेंड में 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ सकेगा.
Tesla Cybertruck की ट्रिपल मोटर से रेंज
वहीं ट्रिपल मोटर के साथ आने वाले साइबरट्रक में भी ऑल व्हील ड्राइव का मजा आप ले सकेंगे. इसी के साथ इसकी रेंज बेहतरीन होगी और ये सिंगल चार्ज में 804 किलोमीटर तक चल सकेगा. वहीं केवल 2.9 सेकेंड में ये 96.5 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा.
Tesla Cybertruck भारत में कब तक आ सकता है

यह भी पढ़े- सिर्फ और सिर्फ 4.25 लाख में मिल रही Maruti की Mini Scorpio, Punch भी इसके फीचर्स और माइलेज के आगे नहीं टिक पाती
आपको बता दे की फिलहाल टेस्ला के इंडिया में आने पर लंबे समय से बातचीत जारी है और कंपनी यहां पर अपना प्रोडक्शन प्लांट भी लगाना चाहती है लेकिन अभी तक इसको लेकर कुछ तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक इस पर अंतिम मुहर लग सकती है. यदि ऐसा होता है तो कंपनी पहले असेंबलिंग यूनिट इंडिया में सेटअप करेगी. ऐसे में साइबर ट्रक का बड़े लेवल पर प्रोडक्शन शुरू होने के साथ ही इसे इंडिया में इंपोर्ट करवाया जा सकेगा. हालांकि इंडिया में आने में इसे 2 से 3 साल का समय लग सकता है.
<p>The post यह कम्पनी लेकर आ रही अपना Electric Pickup Truck, 96 Kmph की स्पीड के साथ होंगी 804 KM की रेंज first appeared on Gramin Media.</p>