Truke BTG NEO Earbuds Launched: मार्केट में तबाही मचाने आया Truke के न्यू Earbuds! 6 Mic, Gaming मोड और Dual Device Pairing के साथ कीमत मात्र ₹1499, आये दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी वाले चीजे वायरल होती रहती है ऐसे में फिलहाल मार्केट में Realme, vivo, Oppo और भी कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट इंडिया में उतारे है और सक्सेसफुल भी रहे है। अगर हम इयरबड्स की बात करे तो वो हर कोई पहनना चाहता है परन्तु जिसमे अच्छे फीचर्स होते है वो महंगे आते है और कुछ सस्ते होते है परन्तु वह फील नहीं दे पाते। ऐसे में Truke कंपनी ने इंडिया में पैसा वसूल इयरबड्स लांच कर दिया है जिसका नाम Truke BTG NEO है। आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।
ये भी पढ़े- ये है इंडिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन! जिसमे मिलेगी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज, वो भी मात्र 7000 रूपये में…
Truke ने मार्केट में लांच किया पैसा वसूल इयरबड्स
मार्केट में अलग-अलग हर बजट के इयरबड्स मौजूद हैं, लेकिन हम यहां बात Truke के हाल में लॉन्च हुए बजट इयरबड्स Truke BTG NEO की करेंगे. यह इयरबड्स अमेजन पर फिलहाल 1499 रुपये में उपलब्ध है. हमने Truke BTG NEO का इस्तेमाल किया है. इसे हर तरह से आजमाया और परखा है. हम यहां चर्चा करेंगे कि यह डिजाइन, बिल्ड क्वालिटी, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में अपने दावों में कहां ठहरता है. अपनी कीमत के मुताबिक इसमें कितना दम है.

Truke BTG NEO Earbuds– Features
Truke BTG NEO Earbuds के फीचर्स की बात करे तो यह एक डुअल पेयरिंग और गेमिंग इयरबड्स है. यह दो डिवाइस से कनेक्ट होने के साथ एक दूसरे पर स्विच हो जाता है. Truke BTG NEO पर गेमिंग का अच्छा एक्सपीरियंस ले सकते हैं. इसमें एडवांस 6-माइक एनवायरन्मेंटल नॉयज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी मौजूद है. डिवाइस में 500mAh चार्जिंग केस है. इस पावर कैपिसिटी के साथ आप 80 घंटे तक लगातार म्यूजिक प्ले कर सकते हैं. सिंगल चार्ज इयरबड्स पर 8 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं. 10 मिनट की चार्जिंग पर आप 200 मिनट तक गेम प्ले कर सकते हैं. इसमें 3 इक्विलाइजर मोड है. 35ms लो लेटेंसी गेमिंग है.

Truke BTG NEO Earbuds– Look & Design
Truke BTG NEO के साथ आपको इयरबड्स सहित केस, एक्स्ट्रा इयरटिप्स, यूजर मैनुअल, वारंटी कार्ड और टाइप-सी चार्जिंग यूएसबी केबल मिलते हैं. बिल्ड कवालिटी की बात करें तो इसका केस पॉली कार्बोनेट से बना है जो सॉलिड है. केस को आप आसानी से खुद के साथ कैरी कर सकते हैं. जींस या पैंट में इसे आराम से लेके चल सकते हैं. दोनों इयरबड्स को हाथ में लेने पर यह प्रीमियम लुक और क्वालिटी की फील कराते हैं. इसमें केस को खोलने, इयरबड्स को रखने या निकालने हर बार आपको मैगनेटिक फील आती है. केस के निचले हिस्से में सी टाइप चार्जिंग पोर्ट है. केस के अन्दर बाहर रेड, ग्रीन और ब्लू कलर की लाइटिंग इसे अट्रैक्टिव लुक देती है. आप जैसे ही Truke BTG NEO के केस को ओपन करेंगे केस की लाइट के साथ आपको दोनों इयरबड्स पर भी लाइट दिखेंगी. हालांकि इस्तेमाल करने के दौरान ये लाइट्स नहीं जलती हैं. इस इयरबड्स में वॉल्यूम घटाने-बढ़ाने की सुविधा नहीं दी गई है. आपको अपने मोबाइल फोन से ही इसे कंट्रोल करना होगा. इयरबड्स की कनेक्टिविटी में कोई परेशानी नहीं है. बहुत फास्ट कनेक्ट होता है. केस बंद करते ही यह तुरंत डिसकनेक्ट भी हो जाता है.
ये भी पढ़े- Redmi का यह धांसू स्मार्टफोन हुआ और भी सस्ता, 108MP कैमरे के साथ मिलती है 5020mAh तगड़ी बैटरी, देखे कीमत और फीचर्स

Truke BTG NEO Earbuds– Performance
डुअल पेयरिंग इयरबड्स Truke BTG NEO डिवाइस से फास्ट कनेक्ट होता है. इसमें Bluetooth 5.3 है. वॉयस कैंसिलेशन की बात करें तो यह भी बेहतर है. हां, बहुत भीड़-भाड़ वाले लोकेशन पर आपको थोड़ा अनकम्फर्टेबल लग सकता है. लेकिन इस बजट में वॉयस कैंसिलेशन फिर भी बहुत बेहतर है. ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो हमें इसमें पूरी क्लियरिटी है. बेस भी अच्छा है. कॉलिंग का दायरा भी अच्छा है. 6 माइक वाले इस इयरबड्स पर स्मार्टफोन 30-40 फीट दूर रहने पर भी आराम से बातचीत हो जाती है. कान में इयरबड्स का ग्रिप भी अच्छा है. इस पर म्यूजिक सुनने का एक्सपीरियंस भी शानदार है. गेम खेलने का भी एक्सपीरियंस काफी शानदार है. इस बजट में गेमिंग इयरबड्स के तौर पर यह एक शानदार प्रोडक्ट है.
<p>The post मार्केट में तबाही मचाने आया Truke के न्यू Earbuds! 6 Mic, Gaming मोड और Dual Device Pairing के साथ कीमत मात्र ₹1499 first appeared on Gramin Media.</p>