Upcoming Maruti Suzuki EECO: मात्र 5 लाख में आयेगी India की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV, आकर्षक लुक के साथ देगी 26 का माइलेज। Maruti अपनी Eeco कार में क्रिएचर कम्फर्ट की एक नई रेंज जोड़ने वाली है जो ईको को एक प्रीमियम कार के रूप में पहचान दिलाने में मदद करेगी। इसके अलावा इसके कोर सिल्हूट को पहले की तरह ही बरकरार रखा गया है।
ये भी पढ़े- Creta और Brezza का किस्सा की खत्म कर देगी Mahindra XUV200, स्टैण्डर्ड फीचर्स और Premium लुक से देगी AUDI वाली फील
मार्केट में है इस कार की सबसे ज्यादा डिमांड, कम कीमत में देती है भरपूर स्पेस
New Maruti EECO MPV का अपडेट वर्जन में मार्केट में लांच होने जा रहा है। यह मार्केट की सबसे लोकप्रिय और सबसे सस्ती कार साबित हो रही है। इस कार की खास बात यह है कि इसे 11 सालो के बाद नया रूप और अपडेटेड फीचर्स दिए जा रहे है। इसकी लॉन्चिंग की बात करे तो इस कार को मार्केट में सितम्बर तक लांच किया जा सकता है। फिलहाल इसके बाहरी डिजाइन और केबिन फीचर्स लीक हुए हैं, जिससे इस अपकमिंग पैसेंजर कार कार के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलता है।

मात्र 5 लाख में आयेगी India की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV, आकर्षक लुक के साथ देगी 26 का माइलेज
काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव होगा Upcoming Maruti Suzuki EECO का डिज़ाइन
New Maruti EECO MPV के लुक और इंटीरियर डिज़ाइन की बात करे तो इसके अंदर की तरफ ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा नई ईको में मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक स्पेस होगा। वहीं, ओवरऑल बेहतर फिनिश के साथ-साथ वैन में एयरोडायनामिक्स को बेहतर किया जाएगा । वर्तमान ईको मॉडल सॉलिड व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे और सेरुलियन ब्लू रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

ये भी पढ़े- मार्केट में सबको धूल चटा रही Maruti की ये सस्ती Luxury कार, कम कीमत में देती है 34 का माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स
मात्र 5 लाख में आयेगी India की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV, आकर्षक लुक के साथ देगी 26 का माइलेज
Upcoming Maruti Suzuki EECO में मिलेगा पावरफुल इंजन ऑप्शन
New Maruti EECO MPV के इंजन की बात करे तो इसमें यह 1.2 लीटर वाले नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजनके साथ आता है, जो 73 PS की पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेस्ट करने में सक्षम है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। दूसरी तरफ, यह मॉडल एक CNG किट के साथ भी आती है। यह किट 63PS की पावर और 85 Nm का टॉर्क जनरेट करती है
Upcoming Maruti Suzuki EECO में मिलेगा रिकॉर्डतोड़ माइलेज

New Maruti EECO MPV के माइलेज की बात करे तो कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल मोड पर 16.11 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट में 20.88 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके CNG वैरिएंट के माइलेज की बात करे तो यह 26.78 km/kg का माइलेज देती है।
जानिए कितनी होगी कीमत
New Maruti EECO MPV की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा कीमत पर आएगी। भारत में ईको के मौउद मॉडल की कीमत 4.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला Maruti Omni, Datsun GO Plus और Tata Tiago से होगा।
<p>The post मात्र 5 लाख में आयेगी India की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV, आकर्षक लुक के साथ देगी 26 का माइलेज first appeared on Gramin Media.</p>