भारतीय कार बाजार से Alto का नामो निशान मिटाने आई ये कार 34 kmpl का शानदार माइलेज और हाई क्लास फीचर्स के साथ मचाएगी धूम. नाम जब Alto का लिया जाए तो कोई भी ऐसा नही होगा जिसने इस कार का नाम न सुना हो। मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद Alto ही रही है Maruti Suzuki ने इस कार को भारतीय बाजार में सन 2000 में लॉन्च किया था तब से लेकर आज तक ये कार भारत की टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में अपनी जगह टॉप पर बनाए हुए है इस कार ने भारतीय कार बाजार में बेशुमार लोकप्रियता हासिल करी है Maruti Suzuki अब इसको एक न्यू लुक में लॉन्च करने वाली है जिसका नाम होने वाला है Alto h1 Tour । कंपनी का दावा है की Alto h1 Tour 34kmpl के शानदार माइलेज के साथ देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़े- Tata की यह इलेक्ट्रिक कार खरीदने को हो रही धक्का मुक्की, कम कीमत दनादन फीचर्स और दमदार रेंज से बन रही बादशाह
यह एक हैचबैक कार है जिसको की Alto k10 की तरह डिजाइन किया गया है कंपनी का कहना है की कस्टमर्स इस कार को कमर्शियल व्हीकल के रूप में भी चला सकते है इसलिए कंपनी इसको 5 लाख कीमत से कम में लॉन्च करने वाली है।इस कार को लेने बाद आप इसे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है इस कार को आप Ola, Uber, Meru, Radio Taxi जैसी जगाओं में अटैच करवा कर कमाई का स्रोत भी बना सकते है।
Alto h1 Tour इंजन और फीचर्स

इस कार में कंपनी ने 1.0लीटर का ड्यूल वीवीटी पेट्रोल इंजन जोड़ा है जो की पेट्रोल मोड में 66bhp की पावर और 89nm का पावरफुल टॉर्क जनरेट करता है वहीं अगर बात करें Cng मोड की तो ये इंजन 56bhp की पावर और 82nm का पावरफुल टॉर्क जनरेट करता है 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला गियरबॉक्स के साथ ये कार भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है इस कार में नॉर्मल हैडलैंप , न्यू लुक वाली फ्रंट ग्रिल, रियर पार्किंग सेंसर , चाइल्ड डोर लॉक सेफ्टी, इंजन इमोलाइजर , एंड्रॉयड म्यूजिक प्लेयर सिस्टम, ड्यूल एयरबैग इस कार के साथ देखने को मिलेंगे।
Alto h1 Tour माइलेज

यह भी पढ़े- Creta की छाती पर मूंग दल रही Maruti की सस्ती सुन्दर कार, तगड़े फीचर्स से बन रही ग्राहकों की पसंदीदा
बात करें इस कार के माइलेज की तो पेट्रोल मोड में ये कार 22kmpl का माइलेज देती है वही बात अगर इसके CNG मोड की करे तो ये कार 34kmpl का शानदार माइलेज देती है फिलहाल कंपनी का कहना की कस्टमर्स को माइलेज की कोई शिकायत नहीं देखने को मिलेगी।
Alto h1 Tour प्राइस
इस कार के सिर्फ दो वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च किए जायेंगे , जो की एक बेस वेरिएंट होने वाला है और एक टॉप वेरिएंट इसके बेस वेरिएंट की कीमत 4.80 लाख रूपये (ex–showroom) होने वाली है वहीं अगर बात करें इसके टॉप वेरिएंट की तो उसकी कीमत 5.70 लाख रूपये होने वाली है।
<p>The post भारतीय कार बाजार से Alto का नामो निशान मिटाने आई ये कार 34 kmpl का शानदार माइलेज और हाई क्लास फीचर्स के साथ मचाएगी धूम first appeared on Gramin Media.</p>