बकरे की कीमत सुनते ही खिसक जाएँगी पैरो के निचे से जमीन, इतने में आ जाएँगी चमचमाती कार और बहुत कुछ भारत में वैसे तो बहुत सी नस्लों की बकरियों का पालन होता है पर आज जिस के बारे में बता रहे उसकी कुछ अलग ही बात हे बता दे की बकरीद त्योहार से पहले यूपी की राजधानी लखनऊ के बकरा मंडी में अरबी भाषा में ‘अल्लाह’ जैसे निशान वाले दो बकरे 51 लाख रुपये में बेचे गए हैं. जबकि 18 महीने की बारबरी बकरा सलमान का वजन 65 किलोग्राम है और उसके दाहिने कान पर जन्म चिन्ह है. एक राजस्थानी बकरा गनी की भी ऐसी ही विशेषताएं हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों बकरे 45 वर्षीय स्थानीय किसान मुश्ताक अहमद के हैं और इस साल बिकने वाले सबसे महंगे हैं. आइये इस बारे में आपको बताते है.
यह भी पढ़े- Creta और Tata का पीछा नहीं छोड़ रही Maruti की दमदार कार, दमदार इंजन और धासु फीचर्स से है सबसे आगे
बकरे की खुराक पे भी किया बहुत पैसा खर्च

यह भी पढ़े- Tata को बाजार से हकेलने का काम कर रही Mahindra की दमदार इलेक्ट्रिक XUV 400 दमदार रेंज से करेंगी वार
जैसा की बकरे के मालिक ने बताया की उन्होंने मैंने बकरियों के लिए सुनहरी किनारियों से सजी हरी पोशाकें तैयार करवाई हैं. अरबी में सलमान का मतलब विनम्र और वफादार होता है, जबकि गनी का मतलब अमीर और उदार होता है. जबकि मैंने लगभग एक साल पहले राजस्थान से गनी खरीदी थी, मेरे घर में सलमान का जन्म हुआ था. इन पर पवित्र चिन्ह मौजूद होने के कारण ये महंगे हैं. मैंने उनके विशेष आहार पर भी बहुत पैसा खर्च किया है.” बकरा मंडी में बिक्री के लिए बारबरी, तोतापरी, पंजाबी बीटल, कोटा और विदेशी नस्ल अफ्रीकी बोअर और सानेन (स्विट्जरलैंड) जैसी विभिन्न किस्मों की लगभग एक लाख बकरियां हैं.
इस मंडी में आते है पठान, हीरा, राजकुमार जैसे बकरे
आपको बता दे अधिकांश मालिकों ने अपने जानवरों को पठान, हीरा, राजकुमार और टाइगर जैसे दिलचस्प नाम दिए हैं और कीमत लगभग 10,000 रुपये से शुरू होती है. इस मंडी में डुम्बास (तुर्की मूल की मोटी पूंछ वाली भेड़) और भैंसें भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
<p>The post बकरे की कीमत सुनते ही खिसक जाएँगी पैरो के निचे से जमीन, इतने में आ जाएँगी चमचमाती कार और बहुत कुछ first appeared on Gramin Media.</p>