फोन के कवर में लेकर घूमते है 50,100,500 का नोट तो हो जाये सावधान, हो सकता है भारी नुकसान, जानिए। इन दिनों आप देखेंगे तो ज्यादातर लोगों के फोन कवर के पीछे 50,100,500 का नोट दिख जाएगा. लोगों को लगता है कि फोन के पीछे ये पैसे पड़े रहेगे तो कभी इमरजेंसी के वक्त काम आएंगे. हालांकि, इस बीच वो ये भूल जाते हैं कि ऐसा करना उनके लिए कितना खतरनाक हो सकता है. सबसे बड़ी बात की अगर एक गलती हुई तो सिर्फ इस नोट की वजह से आपकी जान भी चली जाएगी. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर फोन के पीछे कवर में नोट रखना क्यों घातक है. दरअसल पिछले दिनों में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल फोन में ब्लास्ट का खतरा सामने आ रहा है और इसमें यूजर्स की छोटी-छोटी गलतियां ही इसका कारण बन रही हैं. ऐसे में जरूरत है कि फोन के कवर में नोट या किसी भी तरह का कागज ना रखें. यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर फोन में पैसे रखने से क्या परेशानी आ सकती है और आपको इससे कितना नुकसान हो सकता है. आइये जानते है इसके बारे में.
यह भी पढ़े- Punch से लेकर Magnite तक सबकी हालत ख़राब कर रही ये 7-सीटर कार, एकदम कड़क माइलेज और फीचर्स…
फोन के कवर में नोट रखने के यह हो सकते है नुकसान

यह भी पढ़े- Realme और Oppo को हैरान परेशान करने Vivo ला रहा जबर्दस्त स्मार्टफोन, तगड़े फीचर्स और कैमरे से ढायेंगा कहर
- आपको बता दे की फोन में ब्लास्ट होने के पीछे कई कारण हैं इसमें से एक फोन के कवर में नोट रखना भी है. दरअसल आपने अक्सर देखा होगा कि फोन हीट होने लगता है इसके पीछ सबसे बड़ी वजह है फोन में या तो नोट रखा होना या फिर फोन पर मोटा कवर लगा होना.
- जब आप लगातार फोन का इस्तेमाल करते हैं तो फोन गर्म होने लगता है, फोन के कवर में रखे पैसे या कवर के वजह से उसे ठंडा होने के लिए स्पेस नहीं मिल पाता है जिससे फोन ओवर हीट हो जाता है और ब्लास्ट भी हो सकता है.
- फोन का कवर मोटा होता है और उसमें आप पैसे भी रख लेते हैं तो उससे वायरलेस चार्जिंग में भी परेशानी आ सकती है.
फोन के कवर में नोट रखने से कई बार नेटवर्क का इशू भी आ सकता है. फोन को चार्ज पर लगाकर इस्तेमाल करना भी फोन के ब्लास्ट का कारण बनता है. - जैसा कि ऊपर बताया कि आप अगर फोन के कवर में पैसे रखते हैं तो इससे आपको कई नुकसान हो सकते हैं. जिसमें आपका फोन तो फटता ही है इसके साथ आपकी जान को भी खतरा रहता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन लंबे समय तक चले और ब्लास्ट ना हो तो इन बातों को ध्यान में रखें.
Disclaimer: यह आपको जानकारी और रिपोर्ट के आधार पर बता रहे है इस जानकारी के लिए आप विशेषज्ञो से सलाह ले सकते है. इसकी पुस्टि ग्रामीण मीडिया नहीं करता है.
<p>The post फोन के कवर में लेकर घूमते है 50,100,500 का नोट तो हो जाये सावधान, हो सकता है भारी नुकसान, जानिए first appeared on Gramin Media.</p>