दूसरे के चार्जर से फ़ोन चार्जिंग करने से ख़राब होती है बैटरी, इस सवाल का जवाब अच्छे अच्छो को नहीं पता. अगर हमारा फोन अगर चार्ज डिस्चार्ज हो तो ये किसी डिब्बे से कम नहीं होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि फोन डिस्चार्ज होने का मतलब है कि फोन स्विच ऑफ है. फोन बंद न हो, इसलिए लोग इसके चार्जिंग का खास ख्याल रखते हैं. घर से लंबे समय के बाहर जाना हो तो सबसे पहले ये ख्याल आता है कि फोन को फुल चार्ज कर लिया जाए. हालांकि तमाम चीज़ों के बाद भी कई बार ऐसा भी होता है कि फोन चार्ज करना हम भूल जाते हैं, और फिर दिनभर ऑफिस में काम के चलते फोन के डिस्चार्ज होने की नौबत आ जाती है. फोन को ऑन करने की जब बात आती है तो कई लोग किसी से चार्जर मांग कर फोन चार्ज कर लेते हैं. पर इससे जुड़े कुछ सवाल अक्सर लोगो के दिमाग में घूमते रहते है आइये ऐसे ही सवालो के जवाब आपको बताते है.
यह भी पढ़े- Iphone तेरा क्या होंगा! क्योकि DSLR जैसी कैमरा क़्वालिटी के साथ आ रहा है OnePlus 12, जो अपने मस्त फीचर्स होंगा पूर्ण
हर फ़ोन का चार्जर अपने अपने हिसाब से बनता है

बता दे की कई बार तो घर पर भी जब आपको चार्जन नहीं मिलता है तो आप किसी और के चार्जर से चार्ज कर लेते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सही है. हमने कई बार ऐसा सुना है कि फोन को किसी और के चार्जर से चार्ज करने पर ये खराब हो जाता है. हालांकि कुछ लोग ये भी कहते हैं कि ऐसा करने पर फोन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. मगर असल में होता है क्या होता है आइए दूर करें कंफ्यूजन. इसको ऐसे समझा जा सकता है कि आपके फोन के साथ आने वाला चार्जर विशेष रूप से आपके फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपके फोन के हिसाब से सही साइज़, सही वोल्टेज है और यह सही प्रकार का कनेक्टर दिया जाता है.
दूसरे का चार्जर इस्तमाल करने से हो सकते है यह नुकसान

यह भी पढ़े- Creta की छाती पर साँप लेटते है Maruti की इस दमदार कार को देखते ही, कम कीमत से बन रही सबकी चहिती
बता दे की रिपोर्ट के अनुसार क्या होगा अगर दूसरे फोन का चार्जर इस्तेमाल किया तो अलग चार्जर का इस्तेमाल करने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. उदाहरण के तौर पर अगर दूसरे चार्जर का वोल्टेज बहुत ज़्यादा है, तो यह आपके फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं अगर वोल्टेज बहुत कम है, तो यह आपके फोन को बिल्कुल भी चार्ज नहीं करेगा. गलत वोल्टेज वाले चार्जर का इस्तेमाल करने से आपके फोन की बैटरी ज़्यादा गरम हो सकती है, जिससे संभावित रूप से आग भी लग सकती है. इसलिए हमारी सलाह है कि अपने फोन के साथ आए चार्जर का ही इस्तेमाल करें, या उसी मैनुफैक्चर से नया चार्जर खरीदें.
<p>The post दूसरे के चार्जर से फ़ोन चार्जिंग करने से ख़राब होती है बैटरी, इस सवाल का जवाब अच्छे अच्छो को नहीं पता first appeared on Gramin Media.</p>