iPhone 15 Series Launch Soon: ढोल नगाड़ो के साथ होगा iPhone 15 का स्वागत, झक्कास लुक के साथ कैमरा क्वालिटी में देगा DSLR को टक्कर। iPhone 15 Series के अंतर्गत इस साल iPhone 15 Pro Max मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है. इस अपकमिंग Apple मॉडल में आप लोगों को पतले बैजेल्स देखने को मिल सकते हैं, साथ ही इस डिवाइस में किस प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है. आइए आपको बताते हैं.
ये भी पढ़े- DSLR जैसा कैमरा और तगड़े फीचर्स वाला Vivo का चमकीला स्मार्टफोन, प्रीमियम डिज़ाइन से देगा OnePlus को मात
iPhone 14 के बाद Apple लांच करेगा iPhone 15 Series
पिछले साल iPhone 14 सीरीज के लॉन्च होने के बाद अब इस साल कंपनी अपनी iPhone 15 Series के अंतर्गत iPhone 15, iPhone 15 Plus के अलावा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. आधिकारिक जानकारी आने से पहले इन आईफोन मॉडल्स को लेकर लीक्स आने लगे हैं.

iPhone 15 Pro Max होगा काफी ज्यादा पतला और शानदार
अब सामने आए लेटेस्ट लीक से इस बात का संकेत मिला है कि iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन को पतले बैजेल्स के साथ उतारा जाएगा. इस हैंडसेट में मिलने वाले बैजेल्स 1.55 मिलीमीटर के हो सकते हैं जो Galaxy S23, Xiaomi 13 और iPhone 14 Pro की तुलना में काफी कम है.
iPhone 15 Pro Max में मिल सकते है ये वाले स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 15 Pro Max में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस अपकमिंग Apple iPhone मॉडल में A17 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. iPhone 15 Pro Max से जुड़ी जो डीटेल सामने आई है, इस बात की जानकारी टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए दी है.
ये भी पढ़े- iPhone वाले लुक में धमाल मचा रहा Realme का सस्ता स्मार्टफोन, धांसू बैटरी और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ कीमत भी कम…
iPhone 15 Pro Max में दिए जा सकते है भर-भर के फीचर्स
ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई है कि Samsung Galaxy S23 में 1.95mm के मोटे बैजेल्स हैं तो वहीं, iPhone 15 Pro में 2.17mm के बैजेल्स और पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S22 में 1.95mm के बैजेल्स दिए गए हैं. लेकिन इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 15 Pro Max में आप लोगों को 1.81mm के बैजेल्स देखने को मिलेंगे.

iPhone 15 Pro Max का लुक हो सकता है काफी ज्यादा स्टाइलिश और शानदार
पतले बैजेल्स मतलब इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 15 Pro Max में आप लोगों को ज्यादा स्क्रीन स्पेस देखने को मिलेगा, साथ ही इस डिवाइस में बेहतर स्क्रीन टू बॉडी रेशियो में भी देखने को मिलेगा. प्रो मॉडल के अलावा iPhone 15 Series के अंतर्गत उतारे जाने वाले अन्य मॉडल्स जैसे कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus में मोटे बैजेल्स देखने को मिल सकते हैं.
जानिए कब हो सकता है लांच iPhone 15 Pro Max?
iPhone 15 Series की लॉन्च डेट तो फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Apple की इस अपकमिंग सीरीज को इस साल सितंबर 2023 में लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही प्रो मॉडल्स की कीमत भी ज्यादा हो सकती है.
<p>The post ढोल नगाड़ो के साथ होगा iPhone 15 का स्वागत, झक्कास लुक के साथ कैमरा क्वालिटी में देगा DSLR को टक्कर first appeared on Gramin Media.</p>