डॉक्टर की सुंदर हैंड राइटिंग के आगे प्रिंटिंग मशीन भी फ़ैल, Prescription देख रह जाओगे दंग। कुछ समय पहले केरल के एक डॉक्टर का Prescription वायरल हुआ जहा पर उस डॉक्टर की हैंडराइटिंग देखकर लोगों को बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ, डॉक्टर की लिखाई बिल्कुल प्रिंटिंग मशीन की लिखाई जैसी लग रही है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देते हैं कि यह मामला कहां का है।
ये भी पढ़े- 49 की उम्र में भी इतनी Hot & ग्लैमरस दिखती है करिश्मा कपूर, जानिए क्या है इसके पीछे का राज
खराब हैंड राइटिंग के काफी फेमस है इंडिया के डॉक्टर्स
हमारे देश में डॉक्टर की ख़राब हैंड राइटिंग जो हमे समझ नहीं आती, ऐसे ही डॉक्टर्स की हैंड राइटिंग पर जोक्स बनते रहते है। डॉक्टर जब हमें कुछ लिख कर देते हैं, तो वह हमारी समझ से बिल्कुल परे होते हैं, उसमें क्या लिखा है, वह तो हमें कभी पता ही नहीं लगताl जब हम मेडिकल जाते है तो वह हमे इस हिसाब से दवाई निकाल कर दे देता है। लेकिन क्या आपने कभी किसी डॉक्टर की सुन्दर हैंड राइटिंग देखि है। ऐसा ही एक डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन वायरल हुआ है जिसमे डॉक्टर ने बेहद ही सुन्दर हैंड राइटिंग में लिखा हुआ है आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….

डॉक्टर की सुंदर हैंड राइटिंग के आगे प्रिंटिंग मशीन भी फ़ैल, Prescription देख रह जाओगे दंग
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह Prescription
हाल ही में सोशल मीडिया पर 20 सितंबर 2022 का एक डॉक्टर द्वारा लिखा गया Prescription वायरल हुआ है जिसमे आपको डॉक्टर की अद्भुत हैंड राइटिंग का मुजायरा देखने को मिला है। यह खुद केरल के एक डॉ ने लिखा है। यह देख सबकी आँखे फंटी की फटी रह जाएगी। अभी सोशल मीडिया पर यह पर्चा तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर डॉक्टर की सुंदर हैंडराइटिंग से लिखा हुआ यह प्रिसक्रिप्शन @thalapathiramki नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया। जो की जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
ये भी पढ़े- आपके सोये हुए भाग्य जगा देगा 10 रूपये का यह खास नोट, आपके घर करवा देगा पैसो की बारिश, जानिए कैसे?

इस पोस्ट पर आ रहे है कई सारे कमेंट्स
बताया जा रहा है कि यह केरल के डॉक्टर की लिखावट है। यह इस पोस्ट के कैप्शन से पता चला है क्योंकि इस पोस्ट में क्या ऑप्शन में लिखा हुआ है,” केरल के डॉक्टर के हाथों की लिखावट “। केरल के इस डॉक्टर ने प्रिसक्रिप्शन में इतनी सुंदर तरीके से लिखा है कि इनकी हाथों की सफाई को देखकर आप भी हैरान रह जाओगे।डॉक्टर के Prescription की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है,” यह देखकर मैं पूरी तरह से हैरान हो गया हूं”। तो वही एक दूसरे यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा है,” वाकई में बेहद सुंदर Hand Writing है। इसको देखकर तो ऐसा लग रहा है कि यह किसी Printing Machine से निकल कर आ रही है।”
<p>The post डॉक्टर की सुंदर हैंड राइटिंग के आगे प्रिंटिंग मशीन भी फ़ैल, Prescription देख रह जाओगे दंग first appeared on Gramin Media.</p>