Tata Nexon Facelift: टेस्टिंग के दौरान दिखा Tata Nexon का Facelift मॉडल, Luxury फीचर्स और कंटाप लुक देख उड़े Maruti के होश। भारत देश में ऐसी काफी कम गाड़ियाँ है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। जिसमे से के है Tata Nexon, Tata की गाड़ियों पर आसानी से लोग भरोसा कर लेते है। ऐसे ही टेस्टिंग के दौरान Tata Nexon Facelift को देखा गया है। पहले से काफी अलग और लुक में काफी स्टाइलिश नजर आया। तस्वीरों और वीडियो से आगामी मॉडल के बारे में कुछ आश्चर्यजनक डिटेल्स सामने आए हैं। आइये जानते है तस्वीरो और वीडियो में देखे गए फीचर्स और लुक के बारे में विस्तार से…..
ये भी पढ़े- कम कीमत में लांच हुई Kia की मोस्ट डिमांडिंग SUV, तगड़े फीचर्स और Signature लुक से बजा रही Creta और Brezza का बैंड
लीक हुआ Tata Nexon Facelift मॉडल
अगर हम वीडियो और तस्वीरो के बलबूते पर Tata Nexon Facelift की बात करे तो इसमें आपको एक नया डुअल-क्लच ट्रांसमिशन और सेंटर कंसोल मिलेगा जिसमें एक टच-इनेबल्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का मुकाबला किआ सोनेट, ह्यूंदै वरना, मारुति सुजुकी ब्रेजा और निसान मैग्नाइट समेत कई अन्य कारों से होगा। इसमें कुछ ऐसा मिलने उम्मीद है जो बाकि गाड़ियों में उपलब्ध नहीं होगा।
Tata Nexon Facelift में मिल सकता है DCT गियरबॉक्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बात करे तो Tata Nexon Facelift में डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। परन्तु कंपनी द्वारा इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। इसे बारकोड द्वारा पता चला है की इसमें DCA है। लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि यह 6-स्पीड या 7-स्पीड यूनिट है।

सूत्रों के मुताबिक ऐसा होगा Tata Nexon Facelift के इंजन पावर
Tata Nexon Facelift के इंजन की बात करे तो इसमें को ऑल-न्यू 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है जो लगभग 125PS का अधिकतम पावर आउटपुट और 220NM का अधिकतम टॉर्क देगा। इसमें आपको पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़े- मार्केट में धिंगाना मचाने आ रही है न्यू Mahindra Bolero, रफ़ & टफ लुक और प्रीमियम फीचर्स से तोड़ेगी सभी SUV’s का गुरुर
Tata Nexon Facelift का लुक और डिज़ाइन हो सकता है कुछ ऐसा

Tata Nexon Facelift के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें कनेक्टेड-स्टाइल एलईडी DRL और वर्टिकली-स्प्लिट हेडलैंप असेंबली के साथ नोज के लिए एक नए लेआउट को स्पोर्ट करेगी। बम्पर, रियर बम्पर और अलॉय व्हील्स के डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा। यह SUV ओवरऑल डिजाइन के साथ फिट बैठ सके। इसमें एक बदलाव देखने को मिला है कि फुल-विड्थ लाइट बार के साथ कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप देखने को मिलेगा। साइज काफी हद तक समान रहेंगे, क्योंकि नेक्सन समान मोनोकॉक का इस्तेमाल करेगी।
Tata Nexon Facelift में हो सकती है एडवांस फीचर्स भरमार
Tata Nexon Facelift के फीचर्स की बात करे तो इसमें एक ऑल-न्यू स्टीयरिंग व्हील होगा, जिस पर बैक-लिट टाटा मोटर्स का लोगो हो सकता है। इसके अलावा, 10.25 इंच टचस्क्रीन मिलेगा और क्लाइमेट कंट्रोल पैनल टच-इनेबल्ड होगा। टचस्क्रीन वही मिलेगा जो नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन में दिया गया है। यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ आएगा। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी एक ऑल-डिजिटल यूनिट होगा।
<p>The post टेस्टिंग के दौरान दिखा Tata Nexon का Facelift मॉडल, Luxury फीचर्स और कंटाप लुक देख उड़े Maruti के होश first appeared on Gramin Media.</p>