टाइट अंगूठी पहनना सक्श को पड़ गया भारी, अंजाम हुआ बुरा, ऐसी गलती पड़ सकती है महँगी। हर इंसान कोई न कोई चीज पहने रहता है और कई लोगों के लिए गले की चेन तो कइयों को अपनी शादी की रिंग काफी प्यारी होती है. इंसान की बॉडी एक जैसी तो रहती नहीं है. समय के साथ वजन बढ़ना-घटना लगा रहता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अपनी अंगूठी का माप जरूर लेंगे. इस वीडियो में एक शख्स की अंगुली की हालत दिखाई गई. शख्स की अंगुली का ऐसा खौफनाक हाल किसी जानवर या कीड़े के काटने से नहीं हुआ है. शख्स की ऐसी हालत हुई है कई सालों तक टाइट अंगूठी पहने रह जाने की वजह से. जी हां, शख्स को कई सालों से उसकी अंगूठी थोड़ी टाइट लग रही थी. लेकिन उसने अंगूठी को उतारा नहीं. इसका खौफनाक अंजाम अब सामने आया. देखिये क्या हाल हो गया उंगलियों का.
यह भी पढ़े- जब 21,399 रु में मिल रहा 70 हजार रुपये वाला iPhone 13, तो ऐसा वैसा फ़ोन क्यों लेना, ऐसा ऑफर देख मच गई लूट
अंगूठी कैसे फसी है देखिये वीडियो में
View this post on InstagramA post shared by You'reGonnaWannaSeeThis (@youreeegonnawannaseethis)
यह भी पढ़े- सिर्फ और सिर्फ 6,999 रुपये में मिल रहा है ये ताबड़तोड़ सस्ता स्मार्टफोन , जो अभी खरीदेगा वो खुद पर इतराएगा
जैसे की आप देख प्वा रहे है वायरल होते इस वीडियो में एक शख्स के हाथ की अंगूठी के कारण अंगुली के हुए हाल को दिखाया गया. इसमें एक शख्स की अंगुली को घुमाकर दिखाया गया. शख्स की अंगूठी बेहद टाइट थी. ये इतनी ज्यादा छोटी थी कि अब तो काटने के बाद भी उसे उतारा नहीं जा पा रहा था. दरअसल, अंगूठी के सामने वाला हिस्सा उसकी अंगुली में समा चुका था. जी हां, ये हिस्सा उसके हाथ के सामने धंस गया सा नजर आया. पीछे के हिस्से को काटकर अलग कर दिया गया था लेकिन सामने वाले हिस्से को अलग कर पाना असम्भव दिखाई दे रहा था.
ज्यादा टाइट अंगूठी न पहने नहीं तो आ सकती है उंगली काटने की नौबत
आपको बता दे की कई बार होता है कि हमारी अंगूठी टाइट होने लगती है. इसे हमें तत्काल उतार कर बड़े साइज की बनवा लेनी चाहिए. लेकिन लोग आलास में अंगूठी को यूं ही पहने रह जाते हैं. इससे अंगूठी समय के साथ और टाइट हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ इस शख्स के साथ. टाइट होने की वजह से अंगुली में खून का बहाव भी प्रभावित हो जाता है. और कई बार ऊँगली काटने की नौबत आ जाती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद लोग भी सहम गए हैं. तो आगे से अपनी अंगुली में कभी टाइट अंगूठी ना पहनें.
<p>The post टाइट अंगूठी पहनना सक्श को पड़ गया भारी, अंजाम हुआ बुरा, ऐसी गलती पड़ सकती है महँगी first appeared on Gramin Media.</p>