टमाटर के बढ़ते भाव का आलम! किसान के लाखो रूपए के टमाटर खेत में से ही चोरी कर ले गए चोर. देश में इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. हर कोई टमाटर के बढ़ते दामों से परेशान है. देशभर में अलग-अलग स्थानों पर टमाटर 100 से 150 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. हर कोई उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही टमाटर के दाम नीचे आ जाएंगे. इसी बीच कर्नाटक में एक किसान की टमाटर की फसल ही खेतों से चोरी होने का मामला सामने आया है. कर्नाटक के हसन जिले में एक महिला किसान के खेतों से चोर करीब ढाई लाख की कीमत की फसल चुरा कर ले गए. आइये इस बारे में बताते है.
यह भी पढ़े- Jimny को दुःख देने तैयार हो रही Thar 5 Door, आते ही मचाएंगी मजबूत इंजन से उत्पाद
किसान ने कर्ज लेकर लगाई थी टमाटर की फसल

जानकारी के मुताबिक पीड़ित किसान का नाम धारणी है. वो गोनी सोमनहल्ली गांव में रहती है और वहीं उसकी दो एकड़ की जमीन भी है. कर्ज लेकर उन्होंने टमाटर की फसल लगाई थी. महिला का कहना है कि इससे पिछली फसल के दौरान उन्हें काफी ज्यादा घाटा हो गया था. तब उन्होंने सेम की फसल लगाई थी. उम्मीद थी कि टमाटर के फसल लगाकर वो अच्छे पैसे कमा सकती है. यही सोचते हुए धारणी ने कर्ज भी ले लिया था.
बाजार ले जाने की तैयारी में था किसान
बता दे की बाजार में टमाटर के दाम भी काफी अधिक थे. ऐसे में धारणी को उम्मीद थी इस बार अच्छी कमाई कर वो पिछले घाटे की भरपाई भी कर सकती है. वो इस फसल को बेंगलुरु ले जाकर बेचने की योजना बना रही थी. बाजार में फसल के दाम इतने अधिक होने के कारण चोरों की नजर भी धारणी के खेतों पर थी. उन्होंने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि हमारी फसल अच्छी हुई और संयोग से इस बार बाजार में दाम भी काफी अच्छे हैं. इससे पहले कि वो फसल को बेच पाती, 4 जुलाई को चोरों ने खेतों में रखी टमाटर से भरी 50 से 60 बोरियों को चुराने के अलावा बाकी खड़ी फसल को भी खेत में ही नष्ट कर दिया.

यह भी पढ़े- Iphone तेरा क्या होंगा… क्योकि अब मार्केट में तहलका मचाने जल्द आ रहा है Nothing Phone 2, जो है बेहद दमदार
पुलिस ने शुरू की जांच
ऐसी जानकारी मिली है की हलेबीडु थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस तरह से फसल की चोरी होने का यह पहला मामला है. पीड़ित महिला ने कर्नाटक सरकार से मुआवजे की दरख्वास्त भी की है.
<p>The post टमाटर के बढ़ते भाव का आलम! किसान के लाखो रूपए के टमाटर खेत में से ही चोरी कर ले गए चोर first appeared on Gramin Media.</p>