झींगा पालन से कर सकते है दनादन कमाई, लाखो में होती है कमाई, जानिए इसकी प्रक्रिया। देश में बहुत से चीजों का पालन किया जाता है और इसी में भारत में मछली पालन बड़ा कारोबार है. काफी लोग मछली खाना पसंद करते हैं. मछलियों के खाने के शौकीन उनकी नस्लों को देखकर खाते हैं. मछलियों की कुछ प्रजातियां खाने में टेस्टी, पौष्टिकता से भरी होती हैं. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश समेत दक्षिण भारत के राज्यों में भी मछली कारोबार अधिक लोग करते हैं. झींगा मछली का पालन भी भारत में फेमस हैं. आइए जानते हैं कि कैसे झींगा पालन कर किसान लाखों रुपये इससे कमा सकता हैं. तो आइये जानते है इसके बारे में…
यह भी पढ़े- मसूर की खेती करने जा रहे तो जान लीजिये इसकी उन्नत किस्मे, साथ ही इसकी आवश्यक जानकारी जो आएँगी काम
झींगा पालन की प्रक्रिया

झींगा पालन करने के लिए सबसे पहले तालाब तैयार किया जाना जरूरी है. तालाब बनाने के लिए 1500 वर्ग फुट जगह पर्याप्त है. अधिक भी ले सकते हैं. आठ गुणा आठ फीट चौड़ाई वाले तालाब की गहराई करीब 5 फीट होनी चाहिए. इस तालाब को तैयार करने में अधिक रकम नहीं खर्च होती है. झींगा मछली की नर्सरी तैयार की जाती है. तालाब में यदि पुराना पानी भरा है तो उसे निकालकर सूखनें दें. इसमेें यदि बैक्टीरिया, फंगल या वायरस पनपे हैं तो वह खत्म हो जाएंगे. तालाब सूखने के बाद उसकी जुताई कर दें. जुताई के कुछ दिन बाद में इसमें एक मीटर तक पानी भर दें. झींगा मछली के बीज तालाब में डाल दें. इनको भोजन के रूप मेें सूजी, मेंदा, अंडे को एक साथ मिलाकर देना चाहिए. इनके खाने में 80 प्रतिशत शाकाहारी और 20 प्रतिशत मांसाहारी पदार्थ होने चाहिए.
पानी का पी एच मन बनाये रखना जरुरी
बीज से निकलने के बाद लार्वा को 45 दिन तक छोटे तालाब में ही रहने दें. बाद में जैसे ही मछली बड़ा होना शुरू हो तो उसे मुख्य तालाब में डाल देें. जिस पानी में झींगा मछली रहती है. उसका पीएच मान सामान्य बनाए रखने के लिए चूना का प्रयोग करना चाहिए.
झींगा पालन में लागत और कमाई

यह भी पढ़े- Alto 800 की वापसी दहला देंगी ऑटोसेक्टर को , दमदार लुक के साथ पलट के रख देंगी आते ही पासा, फीचर्स भी…
झींगा मछली धीरे धीरे बड़ा होना शुरू हो जाती है. इसके खानपान का विशेष ध्यान रखें. तालाब में मछलियां मर तो नहीं रही हैं. यह भी देखते रहें. तालाब को बनाने प्रति एकड़ 75 हजार रुपये तक का खर्चा आता है. जबकि किसान आराम से 3 से 5 लाख रुपये तक क कमाई कर लेता है.
Disclaimer: यह आपको जानकारी और रिपोर्ट के आधार पर बता रहे है. किसान भाई इसे सलाह के तौर पर ले और अपने हिसाब से इसके पालन के ओर ध्यान दे, इसकी पुस्टि हम नहीं करते है.
<p>The post झींगा पालन से कर सकते है दनादन कमाई, लाखो में होती है कमाई, जानिए इसकी प्रक्रिया first appeared on Gramin Media.</p>