Maruti Suzuki Ignis 2023: छोटा पैक बड़ा धमाका निकली Maruti की ये कार, मात्र 5 लाख में Sporty लुक के साथ मिलते है महंगी SUV वाले फीचर्स। मारुति सुज़ुकी ने साल 2023 की इग्निस को देश में 5.82 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती क़ीमत पर लॉन्च किया है। यह अपडेटेड मॉडल अब BS6 फ़ेज़ 2 और आरडीई नियमों के अनुरूप अपडेट किया गया है। इसके पूरे वेरीएंट लाइन-अप में अतिरिक्त सुरक्षा फ़ीचर्स जोड़े गए हैं।
ये भी पढ़े- Apache का कारोबार ठप कर देगी Hero की हैंडसम Hunk, Next Gen. फीचर्स और माइलेज के आगे नहीं टिक पाएगी Pulsar
Maruti Suzuki Ignis 2023 की कीमत में की गयी बढ़ोत्तरी
मौजूदा मॉडल की तुलना में मारुति सुज़ुकी इग्निस के चुनिंदा वेरीएंट्स की क़ीमत में 27,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। क़ीमतों में बदलाव के बाद इस हैचबैक के बेस सिग्मा एमटी वेरीएंट की क़ीमत 5.82 लाख रुपए और टॉप-स्पेक अल्फ़ा एएमटी ड्युअल-टोन वेरीएंट की क़ीमत 8.01 लाख रुपए हो गई है।

Maruti Suzuki Ignis 2023 में मिलता है धांसू इंजन
Maruti Suzuki Ignis 2023 के इंजन की बात करे तो इसमें मौजूदा 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 82bhp का पावर व 113Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस मोटर को पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट और एएमटी यूनिट के साथ चुना जा सकता है।
Maruti Suzuki Ignis 2023 में मिलते है ये खास सेफ्टी फीचर्स

Maruti Suzuki Ignis 2023 के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें अब कई अतिरिक्त सुरक्षा फ़ीचर्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल होल्ड असिस्ट मिलेंगे। ये दोनों फ़ीचर्स पूरे वेरीएंट रेंज में स्टैंडर्ड तौर पर ऑफ़र किए जाएंगे।
ये भी पढ़े- Innova भी लेगी Maruti की इस धांसू SUV का आशीर्वाद, दमदार फीचर्स और Sporty लुक के साथ कीमत में कम और माइलेज में दम
Maruti Suzuki Ignis 2023 में मिलता है महंगी SUV वाले फीचर्स

Maruti Suzuki Ignis 2023 के स्मार्ट फीचर्स की बात करे तो इसमें 7.0-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि स्मार्टप्ले स्टूडियो से लैस है. इसके अलावा वॉय रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम इस कार को और भी ख़ास बनाता है. डीआरएल के साथ हेडलैंप, 15 इंच के अलॉय व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड सेफ्टी इक्विपमेंट का हिस्सा हैं.
Maruti Suzuki Ignis 2023 का स्पोर्टी लुक और माइलेज भी जबरदस्त
Maruti Suzuki Ignis 2023 के लुक और माइलेज की बात करे तो इसका लुक काफी ज्यादा स्पोर्टी टाइप का आता है। अकसर ऐसा लुक बड़ी-बड़ी SUV में दिया जाता है।परन्तु कंपनी ने इसमें दिया है। ये कार सामान्य तौर पर 20-21 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
<p>The post छोटा पैक बड़ा धमाका निकली Maruti की ये कार, मात्र 5 लाख में Sporty लुक के साथ मिलते है महंगी SUV वाले फीचर्स first appeared on Gramin Media.</p>