गांव से लेकर शहर तक अपनी अलग पहचान रखने वाली Hero HF 100 घर ले आये मात्र 7 हजार रु में, 70 के माइलेज से है सबकी प्यारी। बढ़ते पेट्रोल डीजल के भाव के कारन सब माइलेज वाली बाइक की तरफ ही रुख करते है ऐसे में कम कीमत में ज्यादा माइलेज का दावा करने वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें से एक हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) है। यह बाइक माइलेज के अलावा कम कीमत और हल्के वजन के चलते भी मार्केट में लंबे वक्त से अपनी पकड़ बनाए हुए है।कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली बाइक की तलाश अगर आपको भी है, तो बिना देर किए विकल्प के तौर पर जान लीजिए हीरो एचएफ 100 की कीमत से लेकर इसे खरीदने के आसान फाइनेंस प्लान तक की पूरी डिटेल। तो आइये जानते है इसके बारे में.
यह भी पढ़े- Innova को चारो खाने चित कर देती है Mahindra की मछली के आकार की MUV, फीचर्स और माइलेज भी..
Hero HF 100 की किफायती कीमत

सबसे पहले इसके कीमत की बात करे तो हीरो मोटोकॉर्प ने एचएफ 100 को सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 59,018 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 70,653 रुपये तक हो जाती है। अब आगे जानते है इसको आसान तरीके से खरीदने के बारे में.
Hero HF 100 की 7 हजार डाउनपेमेंट और EMI प्लान

आपको बता दे की अगर आप हीरो एच एफ डीलक्स को कैश पेमेंट मोड में खरीदते है तो इसे खरीदने के लिए 70 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है या इतना पैसा एक साथ खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस बाइक को महज 7 हजार रुपये देकर घर ले जा सकते हैं। अगर आपके पास 7000 रुपये का बजट है, तो ऑनलाइन मोटरसाइकिल फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, बैंक इस रकम को ध्यान में रखते हुए 7.9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 63,653 रुपये का लोन जारी कर सकता है। हीरो एचएफ 100 पर लोन जारी होने के बाद आपको 7 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले 36 महीने तक हर महीने 2,045 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Hero HF 100 का दमदार इंजन और माइलेज भी है कमाल का

इंजन का बता दे की इसमें हीरो एचएफ 100 में मिलने वाली 97.02cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प दावा करती है कि एचएफ 100 एक लीटर पेट्रोल पर 70 किलोमीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
यह भी पढ़े- गाड़ी कितने स्पीड में चलना है टायर पर लिखे नम्बरो से जान सकते है, उससे ज्यादा गए तो हो सकता है नुकसान, जानिए नम्बरो का गणित
Hero HF 100 के धमाकेदार फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो इसमें कंपनी ने मेटल ग्रैब रेल के साथ ब्लैक थीम पर तैयार एग्जॉस्ट और क्रैश गार्ड दिए गए है. कंपनी ने एलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर भी दिया गया है, जो कि इसके कीमत के हिसाब इसे बेहतर बनाते है.
Disclaimer: यह आपको जानकारी और रिपोर्ट के आधार पर बता रहे है अधिक जानकारी के लिए आप इनके अधिकृत डीलर से पर संपर्क करे, इस राशि में और बैंक ब्याज दरों में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इसकी पुस्टि ग्रामीण मीडिया नहीं करता है.
<p>The post गांव से लेकर शहर तक अपनी अलग पहचान रखने वाली Hero HF 100 घर ले आये मात्र 7 हजार रु में, 70 के माइलेज से है सबकी प्यारी first appeared on Gramin Media.</p>