खतरनाक लुक के साथ लांच हुई Mahindra का धांसू SUV, जबरदस्त फीचर्स के साथ दमदार इंजन, कम कीमत मिलेंगे में Thar वाले मजे महिंद्रा की रॉक्सर ऑफ-रोडर कार अमेरिका में काफी फेमस गाड़ी रही है, हालांकि साल 2018 में किसी कारण वश इस गाड़ी की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। जिससे रॉक्सर ऑफ-रोडर लवर्स काफी नाराज भी थे। अब एक बार फिर से इसकी बिक्री और मैन्युफैक्चरिंग को मंजूरी मिल चुकी है। अमेरिका में जल्द ही इस गाड़ी की बिक्री शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़े- DSLR को दिन में तारे दिखा देगा Redmi का धांसू स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ तगड़े फीचर्स, देखे कीमत
Mahindra Roxor Launch

(Mahindra ROXOR) की बिक्री भारत में नहीं होती है. लेकिन उत्तरी अमेरिका की सड़कों पर इसका खूब सिक्का चलता है. इस एसयूवी की बिक्री उत्तरी अमेरिका में की जाती है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अब इसका नया वेरिएंट लॉन्च किया है. Mahindra Roxor केवल लाल और काले रंग में उपलब्ध होगी। नई रॉक्सर एसयूवी के भारतीय बाजार में लॉन्च होने की अभी संभावना नहीं है क्योंकि यह यूएस-स्पेक मॉडल है। हालांकि कब लॉन्च होगी इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। जैसे ही कोई जानकारी मिलती है तो सबसे पहले आपको उसकी जानकारी दी जाएगी
यह भी पढ़े- Creta को पिचक देगी Maruti की सस्ती सुन्दर SUV, 26kmpl के जबरदस्त माइलेज के साथ तगड़े फीचर्स, कम कीमत में मिलेगा बेहतरीन लुक
Mahindra ROXOR का शानदार डिज़ाइन

Mahindra ROXOR के साथ एक विवाद भी जुड़ा है. विवाद है इसके डिजाइन को लेकर. अमेरिका की फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी (Financial Conduct Authority-FCA) ने वर्ष 2019 में महिंद्रा को इसके डिजाइन में बदलाव करने का आदेश दिया था. खासतौर से इसके फ्रंट डिजाइन को लेकर.
Mahindra ROXOR के जबरदस्त फीचर्स

इसके फीचर्स पर चर्चा की जाये तो Mahindra ROXOR में आपको इसमें हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग, हैलोजन हेडलैम्प मिलते हैं. इसके फ्रंट पहियों में 11 इंच डिस्क ब्रेक और रीयर में 11 इंच ड्रम ब्रेक्स लगे हैं.
Mahindra Roxor का दमदार इंजन
Mahindra Roxor के खतरनाक इंजन की बात की जाये तो इसमें 2.5-लीटर डीजल इंजन है जो 64 hp की शक्ति और 195 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। वाहन 88kmph की शीर्ष गति को स्पोर्ट करता है। बंद की गई पहली पीढ़ी के महिंद्रा थार के आधार पर, यह वाहन दो गियरबॉक्स विकल्पों और पांच-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड स्वचालित गियर के साथ आता है। यह 1,583 kg तक वजन उठाने में भी सक्षम है।

Mahindra Roxor की कीमत
Mahindra Roxor की कीमत की बात करे तो महिंद्रा कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 18,899 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 14.04 लाख रुपये है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 26,299 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 19.54 लाख रुपये है. यह गाड़ी केवल अमेरिका में ही बिकती है तो इसकी कीमत भी वही के हिसाब से लगाई गयी है
<p>The post खतरनाक लुक के साथ लांच हुई Mahindra की धांसू SUV, जबरदस्त फीचर्स के साथ दमदार इंजन, कम कीमत मिलेंगे में Thar वाले मजे first appeared on Gramin Media.</p>