कम में बम इयरबड्स चाहिए तो इनमे से कोई भी एक ला लो, कम कीमत में मिलेंगी दनादन ऑडियो। जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे वैसे कई चीजों में बदलाव भी देखने को मिल रहे है. जैसे की अब ईयर फ़ोन की जगह ईयर बर्ड्स आ रहे है आज हम मार्केट में हाल में कुछ इयरबड्स लॉन्च हुए हैं जो बजट में भी आते हैं और आपकी उम्मीदों पर भी खरा उतरने का दम रखते हैं. ये इयरबड्स नॉयज कैंसिलेशन जैसे उपयोगी फीचर से लैस हैं. अलग-अलग बजट में इनमें मौजूद कई एडवांस फीचर आपको शानदार एक्सपीरियंस कराएंगे. खास बात यह भी है कि फुल चार्ज में इनमें प्ले टाइम भी जबरदस्त मिलता है. यानी आप फुल चार्ज में लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये जानते है इसके बारे में.
यह भी पढ़े- Iphone तो छोड़िये DSLR की भी दुकान बंद करने OnePlus ला रहा अपना जबरा स्मार्टफोन, फाडू फीचर्स से लाएगा मजा
Noise Buds Venus मिलते है कम में अधिक फीचर्स

सबसे पहले बताये तो घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने अपना नया TWS इयरबड Noise Buds Venus मार्केट में पेश किया है. एक्टिव नॉयज़ कैंसिलेशन वाले इस इयरबड नॉयज़ बड्स वीनस को कंपनी ने 1699 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस में लॉन्च किया है. गिजमोचाइना की खबर के मुताबिक, इसकी बिक्री भी आज से यानी 26 जुलाई से अमेजन पर शुरू हुई है. इस बजट में यह इयरबड बेहतर एक्सपीरियंस कराने की क्षमता रखता है. नॉयज़ बड्स वीनस में 10 मिमी ड्राइवर है. इसमें एएनसी के बिना कुल 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है, और एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे तक लगातार उपयोग कर सकते हैं.
truke Buds Vibe इयरबड्स
ट्रुक ब्रांड में हाल में लॉन्च यह इयरबड्स काफी शानदार लुक के साथ है. इसकी कीमत 1499 रुपये है. इसमें 13mm बिग स्पीकर है, जो 4 इक्विलाइजर मोड्स से लैस है. फुल चार्ज में इसका (truke Buds Vibe) प्ले टाइम 48 घंटे है. इसमें 300mAh चार्जिंग केस है. यह Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी के साथ है.
boAt Airdopes 141 Neo इयरबड्स

यह भी पढ़े- Punch माइक्रो-एसयूवी सेग्मेंट में रखेंगी अपनी बादशाहत कायम, Exter के तोड़ के रूप में ला रही CNG वेरिएंट
बोट ब्रांड में यह इयरबड्स हाल ही में लॉन्च हुआ था और सेल के लिए उपलब्ध है. अमेजन पर इसकी कीमत 1,399 रुपये है. फुल चार्ज में यह (boAt Airdopes 141 Neo 50) घंटे तक प्ले कर सकता है. इसमें दो 10mm के ड्राइवर हैं, जो आपको शानदार ऑडियो का एक्सपीरियंस कराते हैं. इसमें Bluetooth v5.3 कनेक्टिविटी, वन टच वॉयस एक्टिवेशन सहित कई दूसरे फीचर्स हैं.
Disclaimer: यह आपको जानकारी और रिपोर्ट के आधार पर बता रहे है अधिक जानकारी के लिए ई कॉमर्स की साइट पर संपर्क करे, यह ऑफर में ई कॉमर्स साइट कोई बदलाव करती है तो इसकी पुस्टि हम नहीं करते है.
<p>The post कम में बम इयरबड्स चाहिए तो इनमे से कोई भी एक ला लो, कम कीमत में मिलेंगी दनादन ऑडियो first appeared on Gramin Media.</p>