Vermicompost: कचरे से बनाइये सोना, 100 रुपए किलो बिकती है वार्मिग कम्पोस्ट खाद, जान लीजिये इसे बनाने की विधि। क्या आपने कभी कचरे से पैसा कमाए सुना है नहीं तो आज हम आपको बतायंगे यदि खेती को बिजनेस के साथ जोड़ दिया जाए तो किसानों को परंपरागत खेती से अधिक आय होती है। गांव में ऐसे कई बिजनेस किए जा सकते हैं जो खेती से जुड़े हुए हैं। आज हम आपको वर्मी कम्पोस्ट बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जिसे करके आप कम लागत में अधिक आमदनी कर सकते हैं। इस बिजनेस को केंचुआ खाद का बिजनेस भी कहते हैं क्योंकि इस खाद को केंचुआ की सहायता से बनाई जाती है।केंचुआ खाद का बिजनेस कोई भी किसान शुरू कर सकता है। इसके लिए ज्यादा लागत की कोई जरूरत नहीं होगी। इसे आप अपनी सेविंग या सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी की मदद से शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- मात्र 1 लाख में Alto को बनाइये अपना, 33.85 प्रति KM के माइलेज से जहा नहीं वहा घूमिये, फीचर्स भी है टनाटन
वार्मिग कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए जरुरी चीजे

वर्मी कम्पोस्ट में क्या आवशयक होता है तो बता दे की आजकल लोग रासायनिक खेती को छोड़कर ऑर्गेनिक खेती (जैविक खेती) पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। जिसके लिए उन्हें जैविक खाद की मांग पड़ती है। इसमें आपको पत्ते, मिट्टी, गोबर आदि की आवश्यकता सबसे ज्यादा पड़ती है। इसलिए इस समय मार्किट में केंचुआ खाद (वर्मी कम्पोस्ट) की मांग बढ़ती जा रही है।
कैसे बनायीं जाती है वार्मिग कम्पोस्ट खाद

यह भी पढ़े- Creta की आने वाली है अंतिम घडी निकट, Mahindra वापस ला रहा अपनी नई XUV 500, धाकड़ फीचर्स से करेंगी वॉर
वार्मिग कम्पोस्ट खाद के लिए आपको सबसे पहले 9 बाई 30 फीट की एक जगह की व्यवस्था करनी है। जिसके बाद आपको ये देखना है कि, उसमें ढलान है या नहीं। क्योंकि ढलान होने के बाद ही आप आगे का काम कर पाएंगे। अगर आपकी जमीन में ढलान नहीं है तो आपको ढलान तैयार करानी होगी। ताकि जो भी पानी जमीन में इक्टठा हो वो सीधा नाली में निकल जाए। इसके लिए आपको नाली का भी खास ध्यान रखना होगा। क्योंकि जिस हिसाब से आप नाली तैयार कराएगे पानी का बहाव उसी हिसाब से निकलेगा। इस बात का खास ध्यान रखें की आपको 10 से 12 फीट का रास्ता छोड़ना होगा। क्योंकि ये आपके काफी काम आएगा। इसके जरिए आप आसानी से रॉ- मटेरियल डाल सकेंगे।
वार्मिग कम्पोस्ट खाद के लिए उपुक्त स्थान
वार्मिग कम्पोस्ट खाद को सबसे ज्यादा नम और छायादार स्थान की जरूरत पड़ती है। आपको इस खाद के लिए सही मौसम का भी चुनाव करना होगा। अगर मौसम सही चुना जाएगा तो खाद जल्दी बनकर तैयार होगी। इसलिए हमेशा इसे 15 से 25 डिग्री में ही तैयार करना चाहिए। वहीं अगर प्रजाति की बात करें तो इसके लिए आप केंचुएं की सबसे अच्छी प्रजाति आइसीनिया फोटिडा का चुनाव कर सकते हैं। आप केंचुए को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप गूगल पर जाकर सर्च कर सकते हैं साथ ही आप कृषि विज्ञान केंद्र जाकर इसे प्राप्त कर सकते हैं।
वार्मिग कम्पोस्ट खाद से कमाई

वर्मी कम्पोस्ट केंचुआ खाद बिजनेस के लिए गोबर और केंचुआ की जरूरत पड़ती है जो कि गांव में कम दाम में मिल जाते हैं। आपको केंचुआ 150 रूपये से 180 रूपये प्रति किलो में आसानी से मिल जाएगे। जिस तरह से लोगों के बीच जैविक खाद को लेकर रूझान बढ़ता नजर आ रहा है। ऐसे में उम्मीद यही होती है कि इसकी खरीद भी अच्छी होगी। इसके लिए चाहे तो आप ऐड दे सकते हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचे और वो इसे खरीदें। कमाई की बात करें तो आपको कुल लागत का 3-4 गुना की मिल सकती है। बाजार में केंचुआ खाद की कीमत 60 रुपए से लेकर 100 रुपए तक होती है। शहरों में जो लोग छत पर बागवानी करते हैं वे वर्मीकंपोस्ट को बहुत ही जल्दी खरीद लेते हैं क्योंकि शहरों में मिट्टी की कमी होती है और इसे वे थोड़ी मिट्टी में मिलाकर अच्छी उर्वरा वाली मिट्टी बनाते हैं।
<p>The post कचरे से बनाइये सोना, 100 रुपए किलो बिकती है वार्मिग कम्पोस्ट खाद, जान लीजिये इसे बनाने की विधि first appeared on Gramin Media.</p>