इस तस्वीर में कितने 8 दिख रहे है, बड़े से बड़े सूरमा भी नहीं बता पा रहे सही जवाब। आजकल सोशल मीडिया पर तरह तरह की चीजे वायरल होते रहती है. और ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें भी जमकर शेयर की जा रही हैं और ये जमकर वायरल भी हो रही हैं. इसे ऑप्टिकल इल्यूजन कहें या आंखों का धोखा, कुछ पहेलियां सच में कंफ्यूज करके रख देती हैं. हाल ही में एक ऐसे ही ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर को देखकर इन दिनों लोगों के दिमाग का दही हो रहा है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग तरह-तरह के तुक्के लगाकर सही जवाब देने की कोशिश में जुटे हुए हैं. क्या आप इस पहेली को समझ पाए. तस्वीर को देखकर आपको यह बताना है कि, इसमें कितने 8 लिखें हैं. देखते हैं कि, आप इस पहली का सही जवाब ढूंढ पाते हैं या नहीं. आइये
यह भी पढ़े- सिर्फ 5,499 रुपये में मिल रहा Poco का धमाकेदार स्मार्टफोन, ले लिया तो दोस्त भी करेंगे जमकर तारीफ
आप भी देख कर बताइये कितने बार 8 लिखा है
View this post on InstagramA post shared by Optical illusions (@opticalillusionss)
जैसा की देख प्इं रहे है. इनस्टाग्राम पर शेयर हुई इस तस्वीर में एक साथ कई 8 लिखे हुए हैं. पहली नजर में देखने पर लगता है कि, 4 बार 8 को एक दूसरे से सटा कर लिखा गया है, लेकिन इस पहेली के पीछे कुछ और ही छिपा है, जो पहली नजर में नहीं दिखता. इसे समझने के लिए आपको दिमाग पर थोड़ा जोर डालना पड़ेगा. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, आप कितने 8 काउंट कर पा रहे हैं. ऑप्शन में लिखा है, 4, 5, 7 और 9. इस ऑप्टिकल इल्यूजन को देख सोशल मीडिया पर लोग दिमाग पर खूब जोर डाल रहे हैं और जवाब देने की कोशिश में लगे हैं.
यह भी पढ़े- मात्र 6 लाख रूपये में लालटेन लेकर ढूंढने से भी नहीं मिलेंगी ऐसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद है इस SUV में, Punch भी सामना नहीं करती इससे
यह रहा इसका सही जवाब
आपको बता दे की इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर अपना-अपना जवाब देते भी नजर आ रहे हैं. कोई इसका जवाब 4 दे रहा है, तो कोई 7 तो कोई 5. वहीं एक यूजर ने तो कमेंट कर लिखा कि, ऑप्शन में सही जवाब लिखा ही नहीं है. इन नंबर्स को आप गौर से देखेंगे, तो आपको कुल 9 बार 8 लिखा नजर आएगा.
<p>The post इस तस्वीर में कितने 8 दिख रहे है, बड़े से बड़े सूरमा भी नहीं बता पा रहे सही जवाब first appeared on Gramin Media.</p>