आम आलू की जगह कीजिये गुलाबी आलू की खेती, प्रति हेक्टेयर 400 क्विंटल से भी ज्यादा का होता है उत्पादन। देश में बहुत से किसान आलू की खेती करते है और साल भर इसकी मांग भी बनी रहती है. लेकिन सामान्य आलू जैसी ही अब गुलाबी आलू की भी खेती हो रही है. ये आलू देखने में काफी अच्छा लगता है साथ ही इसका स्वाद भी सामान्य आलू से अच्छा है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ये आलू ज्यादा पौष्टिक है. इसमें कार्बोहाइड्रेट व स्टार्च अच्छी मात्रा में होता है. तो आइये जानते है इसके बारे में…
यह भी पढ़े- इस विदेशी फसल की खेती कर कमा सकते है अच्छा मुनाफा, यह उन्नत किस्मे देती है 120 से 150 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार
गुलाबी आलू की यह है विशेषता

आपको बता दे की गुलाबी आलू को सेहत के लिए काफी लाभकारी बताया जाता है. साथ ही साथ ये जल्दी सड़ता भी नहीं है. बाजार में ये आलू तेजी लोकप्रिय हो रहा है. डिमांड बढ़ने के साथ किसानों को मुनाफा होना शुरू हो गया है. अब जितनी इसकी डिमांड बढ़ेगी किसानों को भी उतना ही अधिक फायदा होगा. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ये आलू आम आलू की तुलना में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करता है. गुलाबी आलू को कई माह तक आसानी से स्टोर किया जा सकता है. इसमें वायरस के चलते पनपने वाले रोग भी नहीं लगते हैं. जिस कारण किसानों की लागत में कमी आती है और मुनाफा भी ज्यादा होता है.
गुलाबी आलू की खेती से होता है तगड़ा मुनाफा

यह भी पढ़े- 6 लाख की कार 1 लाख देकर लाइए घर, Punch से मस्त माइलेज और कंटाप लुक वाली कार ढूंढ ढूंढ के थक जाओंगे पर ऐसी नहीं मिलेंगी
रिपोर्ट के अनुसार इस आलू की खेती तराई व पहाड़ी इलाकों दोनों में की जा सकती है. फसल को तैयार होने में 80 से 100 दिन का टाइम लग जाता है. ये आलू काफी चमकीला भी होता है जिस कारण लोग इसकी तरफ तेजी आकर्षित होते हैं. दाम की बात करें बाजारों में इसका कीमत आम आलू के मुकाबले ज्यादा होती है. प्रति हेक्टेयर के खेत में इसका 400 क्विंटल से भी ज्यादा उत्पादन हो सकता है. गुलाबी आलू की एक बार की फसल से किसान भाई को एक से दो लाख रुपये का लाभ होता है.
<p>The post आम आलू की जगह कीजिये गुलाबी आलू की खेती, प्रति हेक्टेयर 400 क्विंटल से भी ज्यादा का होता है उत्पादन first appeared on Gramin Media.</p>