अपने मनपसंद नंबर या लकी नंबर को ऐसे बनाएं अपना मोबाइल नंबर, Jio लाया धमाकेदार स्कीम। बहुत से लोग अपना मनपसंद या लकी नंबर को अपना फोन नंबर बनाना चाहते है और इसके लिए वह बहुत से पैसे भी खर्च करते है ऐसे ही मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइड जियो (Jio) की तरफ से एक नई स्कीम शुरू की गई है. इसके तहत आप अपना मन पसंद नंबर ले सकते हैं. आप अपने लकी नंबर या डेट ऑफ बर्थ को भी अपना मोबाइल नंबर बना सकते हैं. जियो की इस नई स्कीम के तहत आप कोई भी नंबर चुन सकते हैं. मोबाइल नंबर 10 अंकों का होता है, आप उसमें से आखिरी के 4 से 6 नंबर तक खुद चुन सकते हैं. ये स्कीम लोगों को बहुत इंटरेंस्टिंग लग रही है. आइए जानते हैं.
यह भी पढ़े- नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राजश्री देशपांडे की इस वेब सीरीज को, कमरे का दरवाजा बंद और हैडफ़ोन बिना लगा कर देखने की जुर्रत भी न करे
JIO का मनपसंन्द नंबर लेने के लिए देने होंगे 499 रुपये

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि जियो की इस स्कीम को अवेल करने के लिए आपको सिर्फ एक बार 499 रुपये देने होंगे. जियो का ये ऑफर पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों प्रकार के यूजर्स के लिए हैं. किसी भी यूजर को 499 से एक भी रुपया ज्यादा नहीं देना होगा. इस स्कीम के तहत यूजर अपने मोबाइल नंबर का पसंदीदा सीक्वेंस चुन सकते हैं.
JIO का मनपसंन्द नंबर ऐसे ले सकते है

यह भी पढ़े- Punch को खामोश करने आ रही Mahindra XUV100, अपने दमदार इंजन और कम कीमत से करेंगी दिलो पर राज
इस आसान सी विधि से आप अपना मनपसंद नम्बर ले सकते है
- jio की इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले https://www.jio.com/selfcare/choice-number/ वेबसाइट पर विजिट करें. फिर सेल्फ केयर सेक्शन में जाएं. इसके अलावा आप फोन में MyJio ऐप डाउनलोड करके भी इस स्टेप तक पहुंच सकते हैं.
- फिर आप मोबाइल नंबर सेलेक्शन सेक्शन में जाएं.
- वहां आप अपना मौजूदा नंबर दर्ज करें. फिर ओटीटी से अपने नंबर को वेरिफाई करें.
- आपको इसके बाद नया नंबर चुनने का विकल्प मिल जाएगा.
- इस ऑप्शन में जाकर आप मोबाइल नंबर आखिरी के 4 से 6 डिजिट अपनी मर्जी से चुन पाएंगे.
- पसंदीदा मोबाइल नंबर चुनने के बाद आप पेमेंट के विकल्प पर जाएं. आपको यहां पर 499 रुपये का पेमेंट करना होगा.
- भुगतान होने के लगभग 24 घंटे बाद नया मोबाइल नंबर एक्टिवेट हो जाएगा.
यह सारी जानकारी आपको रिपोर्ट के आधार पर बता रहे है. हालांकि यह ऑफर कब तक रहेंगा इसकी पुस्टि हम नहीं करते है.
<p>The post अपने मनपसंद नंबर या लकी नंबर को ऐसे बनाएं अपना मोबाइल नंबर, Jio लाया धमाकेदार स्कीम first appeared on Gramin Media.</p>