अनार की खेती करके आपभी कर सकते है मोटी कमाई, जाने इसकी खेती करने का आसान तरीका। एक अनार, सौ बीमार’ ये कहावत तो आप सभी ने सुनी ही होगी. इस कहावत जैसी ही अनार की खेती की कहानी. मतलब अनार की एक खेती से आप कई तरह से मुनाफा कमा सकते हैं। कुछ की बात करे तो वो कुछ इस तरह है की आप फसल को सीधे बेचे या किसी जूस वाली को या किसी डीलर को बजे।
कब करनी चाहिए अनार की खेती
कब करनी चाहिए अनार की खेती। अनार की खेती करने के लिए गर्मियों का मौसम सबसे सही होता है. इसका कारण यह है कि अनार के पौधे गर्म जगाओ पर अधिक तेजी से बढ़ते हैं. हालांकि शुरुआत में देखभाल की तोड़ी ज्यादा जरूरत होती है लेकिन इस के लिए गर्मी का मौसम एक दाम सही माना जाता है.
अनार की खेती कैसे करे

यह भी पढ़िए –Ginger Farming: अदरक की खेती आपको भी बना देगी काफी कम समय में मालामाल, जाने इसकी खेती करने का आसान तरीका
अनार की खेती कैसे करे। सबसे पहले मिट्टी की जांच करवा लें. 6 से लेकर 8 के पीएच मान वाली मिट्टी में अनार के पौधे लगाने चाहिए. अनार के पेड़ों में मिट्टी का सही उपजाऊ होना चाहिए। इसलिए आपको उपजाऊ मिट्टी में ही इसकी खेती की करना चाहिए. एक बार पौधे में फूल अजय। तो फिर आपको इसकी प्रक्रिया पर खास धियान देना होगा। जो कुछ इस प्रकार हे फूल आने के बाद से लेकर फलों के परिपक्व होने तक नमी बहुत धयान रखना होता है।
कितने समय में फलों की तुड़ाई कर सकते है

यह भी पढ़िए –Prithvi Shaw: घुटने की गंभीर चोट के कारण पृथ्वी शॉ को लेना पड़ सकता है क्रिकेट से लंबा ब्रेक, अब घरेलू टूर्नामेंट खेलने में भी दिक्कत
कितने समय में फलों की तुड़ाई कर सकते है। यदि फल देने की बात करे तो अनार के पौधे बुआई के 3-4 सालों के बाद फल देना शुरू करता हैं. फूल लगने के करीब 100 दिनों बाद इनके फलों की तुड़ाई चालू की जाती है. फलों का आकार और कलर को देख कर आप जान सकते हैं कि फल तोड़ने लायक तैयार हुआ है की नहीं. 1 बार अनार के पौधे लगाने के बाद ये लगभग 20 से 25 सालों तक आपको फल ददेते हैं. अनार का एक पौधा 4 सालों के बाद लगभग हर साल 15-20 किलो फल देता है. अगर आप 1 हेक्टेयर के इसकी खेती करते है तो आपको हर साल लगभग 8 से 10 लाख तक का मुनाफा हो गए। और बड़ी जगा पैर इस की खेती है आप आराम से साल का 15-20 लाख रुपये तक कामा सकते हो।
<p>The post अनार की खेती करके आपभी कर सकते है मोटी कमाई, जाने इसकी खेती करने का आसान तरीका first appeared on Gramin Media.</p>