अनमैरिड कपल होटल में क्या बुक कर सकते है कमरा, अगर यह नियम पता होंगे तो पुलिस भी नहीं कर सकती सवाल। अक्सर बहुत बार सुनने में आता है की अनमैरिड कपल को होटल में कमरा लेने पर बहुत सवाल जवाब होते है। आपने अक्सर देखा होगा कि कई बार अनमैरिड कपल अगर होटल में कमरा बुक कराते हैं तो उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दरअसल, छोटे शहरों में अगर किसी अनमैरिड कपल को क्वालिटी टाइम स्पेंड करना हो तो उन्हें सौ बार सोचना पड़ता है क्योंकि वहां दिल्ली, मुंबई जैसी सुविधाएं नहीं होती. वहीं छोटे शहरों में अगर कोई अनमैरिड कपल एक साथ होटल में दिख जाता है तो पुलिस भी उन्हें परेशान करती है. इसलिए आज हम आपको अनमैरिड कपल के अधिकारों के बारे में बताएंगे और इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि अनमैरिड कपल कैसे किसी होटल में कमरा बुक करा सकता है. आइये इस बारे में जानते है.
यह भी पढ़े- DSLR को कहिये टाटा by by क्योकि अब आ गया है OnePlus का धमाकेदार कैमरे वाला स्मार्टफोन, उपलब्ध होते ही मचाएंगा धूम

जानकारी के मुताबिक अगर आप अनमैरिड कपल हैं और आपको कोई होटल वाला कमरा खाली होने पर भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रहा कि आप अनमैरिड कपल हैं तो ये गुनाह है. होटल वाले का ये करना आपके मौलिक अधिकारों का हनन है. दरअसल, कानून के मुताबिक, कोई होटल भारत में किसी भी अनमैरिड कपल को कमरा देने से मना नहीं कर सकता है. लेकिन इसके साथ एक शर्त है. ये शर्त है कि होटल बुक करने वाला अनमैरिड कपल बालिग यानी 18 वर्ष की आयु से अधिक होना चाहिए.

यह भी पढ़े- TATA पर ताबड़तोड़ प्रहार करेंगी Maruti XL7, 24kmpl के माइलेज से देंगी झटके
और यह भी की अगर अगर कोई अनमैरिड कपल 18 वर्ष का या फिर उससे ज्यादा का है और वो होटल में एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो पुलिस उन्हें परेशान या गिरफ्तार नहीं कर सकती है. अगर कभी आपके साथ ऐसा होता है और आपको पुलिस ऐसे में परेशान करती है या आपके घर वालों का नंबर मांगती है तो ऐसी स्थिति में आपको परेशान नहीं होना है और घर वालों का नंबर देने से साफ मना कर देना है. अगर आप और आपका पार्टनर 18 वर्ष की आयु से ज्यादा का है तो आपको हक है कि आप अपनी मर्जी से होटल में क्वालिटी टाइम बिता सकें.
<p>The post अनमैरिड कपल होटल में क्या बुक कर सकते है कमरा, अगर यह नियम पता होंगे तो पुलिस भी नहीं कर सकती सवाल first appeared on Gramin Media.</p>